नई दिल्ली

पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस नेता के बयान पर मचा बवाल, प्रवेश वर्मा बोले- देश इसका मुंहतोड़ जवाब देगा

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपाइयों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेताओं का कहना है कि आतंकी हमले के खिलाफ सारे विपक्षी दल एकजुट हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता से उनकी पार्टी ही निपटे। भारत देश इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा।

3 min read
Pahalgam Terror Attack: पहलगांव हमले को लेकर कांग्रेस नेता के बयान पर मचा बवाल, प्रवेश वर्मा बोले- देश इसका मुंहतोड़ जवाब देगा

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है। इस हमले के खिलाफ पिछले दिनों हुए सर्वदलीय बैठक में देशभर के नेताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के एक बयान पर सियासी बवाल मच गया है। इसपर भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी को अपने नेता से निपटने की बात कही है।

दरअसल, कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने पहलगाम अटैक को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा “पहलगाम की जिम्मेदारी किसकी है? पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी तो सरकार को लेनी चाहिए। वहां पर सुरक्षा क्यों नहीं थी। आतंकी 200 मीटर तक अंदर आ गए। इंटेलिजेंस क्या कर रहा था। यह सरकार का फेलियर है।” कांग्रेस विधायक ने आगे कहा “वो मूल मुद्दों की बात करते हैं। वो कहते हैं कि आतंकवादियों ने हिंदू पूछ कर मारा। आतंकी को पूछने का समय होता है क्या, यह बहुत सारी विवादित बातें हैं। कोई बोलता है ऐसा हुआ ही नहीं। कोई बोलता है ऐसा हुआ। आतंकवादी की कोई जात या धर्म नहीं होता है। उनको पकड़ कर एक्शन लेना चाहिए।

इसको लेकर दिल्ली की रेखा सरकार में पीडब्‍ल्यूडी प्रवेश वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रवेश वर्मा ने कहा “ पहलगाम में आतंकी हमला पाकिस्तान ने कराया है। यह हमला केवल हमारे देश के 28 पर्यटकों पर नहीं था। बल्कि पूरे देश पर था। हमारा देश इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।” वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा “कांग्रेस को टीका लगाया हुआ है देश के साथ हमेशा गद्दारी करने का। वो जब भी बोलेंगे ऐसा ही कुछ बोलेंगे जो देश के खिलाफ हो। इनका नेता दुनिया में कहीं बोले देश के खिलाफ बोलेगा और इनके नेता दिल्ली या देश में कहीं बोलेंगे तब भी देश के खिलाफ बोलेंगे।”

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान पर दिल्ली की रेखा सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा "कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति की पराकाष्ठा कर चुकी है। वह मुस्लिम लीग का नया स्वरूप है। इसलिए कांग्रेस से आप देश के संदर्भ में कोई उम्मीद न रखें। जो लोग ऐसा कहते हैं। उनके संदर्भ में कांग्रेस के नेता तय करें कि उनका क्या करना है। पिछले दिनों हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा होने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ऐसे लोगों से खुद निपटे।"

इससे पहले भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की होड़ में लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक के कांग्रेस नेता, रॉबर्ट वाड्रा और तारीक कर्रा ने हिंदुओं को दोषी ठहराया या पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की। विजय वडेट्टीवार ने भी सरकार को जिम्मेदार बताया और धर्म के आधार पर हत्या के प्रमाण पर सवाल उठाए। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पहले भी हिंदुओं पर दोष मढ़ चुकी है और वोटबैंक की राजनीति के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का विरोध करती रही है।

दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान पर कहा "ऐसे समय में जब देश की प्रतिष्ठा पर बात आ गई हो तो पक्ष और विपक्ष को एक साथ खड़ा होना चाहिए लेकिन कांग्रेस के नेता इस विषय पर भी राजनीति करके अपनी ओछी मानसिकता को दर्शा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में जो कायराना आतंकवादी घटना हुई है, पूरा देश और पूरा समाज इसके खिलाफ खड़ा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा… देश की भावनाओं और देश के सम्मान के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं है।"

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने दी सफाई

महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने अब इसको लेकर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा "पहलगाम आतंकी हमले पर अलग-अलग तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है। आतंकी आए और 28 लोगों की जान लेकर चले गए। इस दौरान जाति धर्म पूछा और किसी ने नहीं पूछा। अगर धर्म पूछा गया है तो ये सिर्फ भारत को अस्थिर करने के लिए किया गया है। हिन्दुस्तान में इस तरह आतंकियों ने कलमा पढ़ने को कहा तो ये राजनीति पाकिस्तान को अपने देश में भारी पड़ सकती है। इसे लेकर अभी अलग-अलग तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है। मूल रूप से आतंकवादियों ने 27 लोगों की जान ले ली।"

उन्होंने आगे कहा "यदि (हमलावरों द्वारा) जाति-धर्म पूछा गया है तो उनकी देश में अस्थिरता लाने की, देश में दो समुदायों को आपस में लड़ाने की और देश का नुकसान करने की मंशा हो सकती है। इससे स्पष्ट होता है कि इसके पीछे पाकिस्तान की हमारे देश को नुकसान पहुंचाने की मंशा है… हिंदुस्तान को अस्थिर करने वाली इन शक्तियों के खिलाफ सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, उसे लेकर कांग्रेस पूर्ण रूप से उनके साथ रहेगी।"

Also Read
View All

अगली खबर