नई दिल्ली

दिल्ली की महिला से रेप के आरोपी ने दर्जनों को फंसाया! जांच में खुला काला चिट्ठा

आरोपी मिलने के बहाने के उसके घर पहुंचा और दुष्कर्म कर डाला। फर्जी आर्मी लेफ्टिनेंट बनकर महिला को झांसे में लेने वाले डिलीवरी बॉय ने पहले भी कई महिलाओं पर यही दांव खेला है।

3 min read
प्रतीकात्मक तस्वीर।

दिल्ली में सोशल मीडिया के जरिये हुई एक मुलाकात ने महिला की जिंदगी तबाह कर दी। खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताने वाले डिलीवरी बॉय के कुकृत्य से महिला गहरे सदमे में है। इस बीच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने पहले लगभग एक दर्जन महिलाओं पर यही दांव आजमाया था। उसने उन महिलाओं के साथ क्या-क्या किया, पुलिस अब इसकी जांच में जुटी है। आरोपी की पहचान 27 साल के डिलीवरी बॉय के रूप में हुई है। वह एक ई-कॉमर्स कंपनी में काम करता है।

ये भी पढ़ें

लिव इन रिलेशन, यौन संबंध और फोटो-वीडियो…21 साल की लड़की ने धोखे से ली UPSC अभ्यर्थी की जान

पहले पूरा मामला समझ लीजिए

दरअसल, साउथ दिल्ली में रहने वाली एक महिला की कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर एक युवक से बातचीत शुरू हुई। आरोपी ने खुद को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बताते हुए जम्मू कश्मीर में अपनी पोस्टिंग होने की बात कही। इस दौरान आरोपी ने महिला को झांसे में लेने के लिए अपनी सेना की वर्दी वाली फोटो भी भेजीं। इसके बाद आरोपी ने महिला से मुलाकात की इच्छा जाहिर की। महिला ने उसे मिलने के लिए अपने फ्लैट पर बुलाया, जहां पहुंचते ही आरोपी ने उसे नशीली मिठाई खिला दी। इससे वह अपना होश खो बैठी। मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी ने महिला का रेप किया।

दिवाली से पहले मिलने की पकड़ी जिद

महिला ने पुलिस को बताया “इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान आरोपी ने दिवाली में छुट्टी पर आने की जानकारी दी। इसके साथ ही मिलने की इच्छा जाहिर की। इस पर मैंने दिवाली के बाद मिलने की बात कही तो वह दिवाली से पहले मिलने की जिद करने लगा, साथ ही शादी करने की बात कही। इस पर मैंने उसे अपने फ्लैट पर बुला लिया। यहां पहुंचते ही उसने मुझे पहले मिठाई खिलाई, जिसके खाते ही मुझे बेहोशी छाने लगी। जब मुझे होश आया तो मेरे कपड़े अस्त-व्यस्त थे।”

16 अक्‍टूबर को दर्ज कराई FIR

महिला ने पुलिस को बताया कि होश में आने के बाद जब उसने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपनी असली पहचान बताई। इसके बाद उसे छले जाने का अहसास हुआ। इसके बाद महिला ने 16 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने खुद को आर्मी लेफ्टिनेंट बताकर उससे इंस्टाग्राम पर अप्रैल महीने में दोस्ती की थी। दोनों के बीच करीब पांच महीनों तक बातचीत चलती रही। इस दौरान उसने महिला का विश्वास जीतने के लिए झूठी पहचान का सहारा लिया।

तस्वीरें और वीडियो भेजकर जीता विश्वास

पुलिस के अनुसार, उसने आर्मी यूनिफॉर्म में अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो महिला को भेजे और कुछ फर्जी दस्तावेज भी साझा किए। महिला को विश्वास हो गया कि वह सचमुच भारतीय सेना में कार्यरत है। इस बीच दोनों के बीच लगातार चैटिंग और कॉल्स का सिलसिला चलता रहा। इसके बाद वह मिलने की जिद करने लगा। इसपर महिला ने उसे अपने घर बुलाया, जहां आरोपी ने नशीली मिठाई खिलाकर उसके साथ रेप किया। जब महिला को होश आया तो उसने खुद पुलिस से संपर्क कर पूरी घटना की जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर कई महिलाओं को बनाया निशाना

साउथ-वेस्ट दिल्ली के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर कई अन्य महिलाओं से भी संपर्क किया था और उन्हें भी अपने झूठे आर्मी अफसर होने का झांसा दिया था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या उसने अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा अपराध किया है।

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने किन-किन महिलाओं से बातचीत की थी और किन्हें उसने धोखे में रखा। जांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने आर्मी की वर्दी पहनकर बनाए गए अपने वीडियो का इस्तेमाल महिलाओं को विश्वास में लेने के लिए किया था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 328 (नशीला पदार्थ देकर नुकसान पहुंचाना), 419 (वेष बदलकर धोखाधड़ी), 468 (जाली दस्तावेज बनाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला सिर्फ एक महिला के साथ धोखे और हिंसा का नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर बढ़ते फर्जी प्रोफाइल्स और उनके खतरनाक परिणामों की ओर भी इशारा करता है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन किसी भी व्यक्ति की पहचान पर तुरंत भरोसा न करें और ऐसे मामलों में सतर्कता बरतें।

ये भी पढ़ें

दिल्ली UPSC अभ्यर्थी मर्डर केस में आया नया मोड़, मृतक की हार्ड डिस्क में 15 से अधिक वीडियो देख पुलिस हैरान

Also Read
View All

अगली खबर