नई दिल्ली

Fiancee Investigation: दो लड़कियों ने कराई मंगेतर की जासूसी, सच पता चला तो किया शादी से किनारा

Fiancee Investigation: दो लड़कियों ने कराई मंगेतर की जासूसी, सच पता चला तो किया शादी से किनारामध्य प्रदेश के इंदौर जिले के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद देश में डर का अजीब माहौल है। इसके चलते अब नए रिश्तों से पहले वर-वधू अपने मंगेतरों की जासूसी करा रहे हैं।

3 min read

Fiancee Investigation: दो लड़कियों ने कराई मंगेतर की जासूसी, सच पता चला तो किया शादी से किनारामध्य प्रदेश के इंदौर जिले के निवासी राजा रघुवंशी की उनकी पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या करवा दी। इसके साथ ही पिछले करीब एक महीने में ऐसे दो दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें पति-पत्नी में से कोई एक साजिश का ‌शिकार हुआ है। ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद लोग प्राइवेट जासूस एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं। ताकि नए रिश्तों की असलियत का पहले ही पता लगाई जा सके। अकेले दिल्ली में प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसियों के पास करीब 40 प्रतिशत केस बढ़ गए हैं। इससे आर्थिक संकट से जूझ रही निजी जासूस एजेंसियों की जहां कमाई बढ़ी है। वहीं रिश्ते में बंधने से पहले लोगों की सच्चाई भी सामने आ रही है।

शादी के बाद हत्या और विवाद के मामलों ने उलझाया

दरअसल, बीते दिनों मेरठ में पत्नी ने पति की हत्या कर नीले ड्रम में शव भर दिया। दूसरी ओर, शादी के बाद हनीमून मनाने मेघालय गए मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या हो गई। इसमें उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी का हाथ सामने आया। ये दो मामले सिर्फ बानगी भर हैं। जिन्होंने पूरे देश को हिला दिया।

इसके अलावा भी ऐसे कई मामले सामने आए। जहां प्रेम संबंधों के चलते पति-पत्नी में से कोई एक साजिश का शिकार हुआ। ऐसी घटनाओं के बाद अब लोग शादी से पहले मंगेतरों की निजी जासूसों से जांच करवा रहे हैं। अकेले दिल्ली में प्री और पोस्ट वेडिंग इन्वेस्टिगेशन के मामलों में एक साल के अंदर 40 प्रतिशत तक उछाल आया है।

दिल्ली की निजी जासूस एजेंसियों के संचालकों का कहना है कि बीते कुछ सालों में पारंपरिक तरीके की जगह ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों से शादी करने का चलन तेजी से बढ़ा है। ऑनलाइन माध्यमों से किए गए रिश्तों में सबसे ज्यादा धोखेबाजी और गड़बड़ी की आशंका तो होती ही है। साथ ही कई बार वर या वधू पक्ष से दी गई जानकारी भी गलत निकलती है।

ऐसे में बात तलाक तक पहुंच जाती है। इसके अलावा कुछ मामलों में प्रेम संबंधों के चलते भी रिश्तों के कत्ल की बातें सामने आईं। ऐसे कई मामले हैं, जहां ऑनलाइन दोस्ती के बाद शादी तक हो गई। इसके बाद वर या वधू में से किसी एक के प्रेम संबंध सामने आए। यही वजहें हैं कि युवा अब कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते। इसलिए प्राइवेट डिटे‌क्टिव एजेंसियों के पास जांच के लिए पहुंच रहे हैं।

दो मंगेतरों का जांच के बाद सामने आया सच तो टूटी शादियां

दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित एक निजी जांच एजेंसी के सीईओ संजीव कुमार ने एचटी को बताया कि उनके पास रोजाना प्री-वेडिंग इन्वेस्टिगेशन के दो से तीन केस आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ केसों की सच्चाई सामने आने के बाद रिश्ते से दूरी बनाई गई। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि रोहिणी के एक परिवार ने अपनी बेटी का रिश्ता हैदराबाद में नौकरी करने वाले युवक के साथ तय किया था। इसकी जांच करने पर पता चला कि वह युवक तलाकशुदा है। अब दूसरी शादी करना चाहता है। यह सच सामने आने के बाद दुल्हन ने ही रिश्ते से इनकार कर दिया।

इसके अलावा दिल्ली के शाहदरा निवासी युवती की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से करीब छह महीने पहले सगाई हो चुकी थी। मध्य प्रदेश के इंदौर का केस सामने आने के बाद युवती ने अपने मंगेतर की जांच कराई। इसमें पता चला कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर का एक अन्य युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इतना ही नहीं, वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपनी प्रेमिका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता मिला। इसकी जानकारी होने पर युवती ने रिश्ता तोड़ दिया।

Also Read
View All

अगली खबर