नई दिल्ली

तपन सिंघल बने बिमटेक के प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस

बीमा व्यवसाय प्रबंधन के स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा

less than 1 minute read

नई दिल्ली. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) ग्रेटर नोएडा में तपन सिंघल की प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस (ऑनरेरी) के रूप में नियुक्ति दी। तपन सिंघल बजाज आलियांज के एमडी और सीईओ है। सिंघल का बिमटेक में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान बिमटेक की निदेशक डॉ. प्रबीना राजीब ने कहा कि सिंघल एक ऐसे लीडर हैं, जिन्होंने बीमा उद्योग में मानकों को फिर से परिभाषित किया है। इनका यहां होना बीमा व्यवसाय प्रबंधन में अगली पीढ़ी के लीडर्स को प्रोत्साहित करेगा। तपन सिंघल ने कहा कि यह देखना अद्भुत है कि बिमटेक के पूर्व छात्र नेतृत्व की भूमिकाओं तक पहुंच रहे हैं, यहां तक कि उद्योग में सीईओ की भूमिकाएं भी निभा रहे हैं। यह संस्थान की ओर से प्रदान की गई शिक्षा और अवसरों की गुणवत्ता का ही प्रमाण है। बिमटेक वास्तव में अपने छात्रों को सफल भविष्य के लिए तैयार करता है। इस दौरान निदेशक डॉ. पंकज प्रिया, उप निदेशक और डीन एकेडेमिक्स, डॉ. ए.वी. शुक्ला और प्रो. प्रतीक प्रियदर्शी, स्टूडेंट्स, शिक्षक, उद्योग के लीडर्स और प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Updated on:
08 Nov 2024 07:50 pm
Published on:
08 Nov 2024 07:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर