नई दिल्ली

आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए एजेंसियों में हो बेहतर तालमेल

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- आईबी का मल्टी एजेंसी सेंटर फ्रेमवर्क बड़े ऑपरेशनल सुधारों को लागू करने को तैयार गृह मंत्री ने विभिन्न सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों के साथ की आईबी के मल्टी एजेंसी सेंटर की कार्यप्रणाली की समीक्षा

less than 1 minute read

नई दिल्ली। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने विभिन्न सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों के साथ देश की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के उत्तरदायी इंटेलीजेंस ब्यूरो(आईबी) के मल्टी एजेंसी सेंटर की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने शुक्रवार को नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए आतंकी नेटवर्क और इकोसिस्टम को ध्वस्त करने के लिए सभी एजेंसियों के बीच अधिक तालमेल पर जोर दिया। शाह ने कहा कि नई और उभरती सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनज़र हमें अपने रिस्पॉन्स में हमेशा एक कदम आगे रहना होगा।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, मल्टी एजेंसी सेंटर फ्रेमवर्क अपनी पहुंच और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए बड़े तकनीकी और ऑपरेशनल सुधारों को लागू करने को तैयार है। गृह मंत्री ने देशभर की खुफिया और प्रवर्तन एजेंसियों सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति ‘होल ऑफ द गवर्नमेंट अप्रोच अपनाने का निर्देश दिया।

गृह मंत्री ने सभी प्रतिभागियों से मल्टी एजेंसी सेंटर में अपनी भागीदारी बढ़ाने और इसे एक सामंजस्यपूर्ण मंच बनाने के लिए कहा। यह सेंटर निर्णायक और त्वरित कार्रवाई के लिए सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों, ड्रग्स-रोधी एजेंसियों, साइबर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को एक साथ लाता है।
गृह मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा में शामिल सभी एजेंसियों से युवा, तकनीकी रूप से कुशल जोशीले अधिकारियों की एक टीम गठित करने पर जोर दिया, ताकि बिग डाटा और एआई संचालित एनालिटिक्स और तकनीकी प्रगति का उपयोग करके आतंकी इकोसिस्टम को खत्म किया जा सके। उन्होंने दोहराया कि नई और उभरती सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनज़र हमें अपने रिस्पॉन्स में हमेशा एक कदम आगे रहना होगा।

Published on:
20 Jul 2024 04:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर