अहमदाबाद

Gujarat: जी एस मलिक अहमदाबाद के नए पुलिस आयुक्त, गहलोत वडोदरा के सीपी, 15 जिलों के एसपी भी बदले

70 IPS transfer, G S Malik, Ahmedabad, police commissioner, Gujarat

less than 1 minute read
Gujarat: जी एस मलिक अहमदाबाद के नए पुलिस आयुक्त, गहलोत वडोदरा के सीपी, 15 जिलों के एसपी भी बदले

गुजरात सरकार ने गुरुवार शाम भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) के 70 अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए। स्थानांतरण किए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ज्ञानेन्द्र सिंह मलिक को अहमदाबाद शहर का पुलिस आयुक्त (सीपी) नियुक्त किया गया है। इस तरह अहमदाबाद को साढ़े तीन महीने बाद नियमित पुलिस आयुक्त मिला है। अब तक आईपीएस प्रेमवीर सिंह इस पद का प्रभार संभाल रहे थे। सिंह को अहमदाबाद रेंज का महानिरीक्षक (आईजी) बनाया गया है।

उधर वडोदरा शहर के पुलिस आयुक्त डॉ. शमशेर सिंह का तबादला पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर)-गांधीनगर के तौर पर किया गया है। उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी -इन्टेलिजेंस) अनुपमसिंह गहलोत को वडोदरा शहर के नए पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।राज्य में 15 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) का भी तबादला किया गया है। इनमें गांधीनगर, जूनागढ़, सुरेन्द्रनगर, भावनगर, पोरबंदर, कच्छ (पूर्व), भरूच, वलसाड, डांग, दाहोद, महिसागर, छोटा उदेपुर, पाटण, अरवल्ली, साबरकांठा जिले शामिल हैं। वहीं कुछ रेंज आईजी के भी तबादले किए गए हैं।

Published on:
27 Jul 2023 11:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर