समाचार

बाइक रेहड़ा चलाने की जिद करने की झूठी कहानी गढ़ी, बहाने से बुलाकर नहर में फेंक कर हत्या

कबाड़ का काम करने से इनकार करने व पुरानी रंजिश के चलते किशोर की नहर पर बुलाकर हत्या मामले की जांच में जुटी जंक्शन थाना पुलिस, जनवरी की बताई घटना, मृतक के पिता ने अब जरिए इस्तगासा दर्ज कराया मामला

3 min read
A false story was fabricated about him insisting on driving a bike, he was called on some pretext and thrown into the canal and killed

हनुमानगढ़. बाइक रेहड़ा चलाने की जिद करने की झूठी कहानी गढकऱ परिवार को भ्रमित करने की कोशिश की। लकड़ी लाने के बहाने से बुलाकर पुत्र की नहर में फेंक कर हत्या कर दी। कबाड़ का काम करने से इनकार करने तथा पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। 12 वर्षीय किशोर की हत्या को लेकर दर्ज कराए गए मामले में मृतक के पिता ने यह आरोप लगाए हैं। किशोर की नहर में डुबोकर हत्या करने की यह घटना करीब सवा दो माह पुरानी बताई गई है। मृतक किशोर राजीव उर्फ काकू का शव 23 जनवरी को सूरतगढ़ नहर में मिला था। मृतक के पिता ने जंक्शन थाने में जरिए इस्तगासा 20 मार्च को पुत्र की हत्या के आरोप में दो नामजद सहित तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह राठौड़ मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने, उनकी कॉल डिटेल खंगालने आदि में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार धर्मपाल पुत्र बद्रीराम निवासी वार्ड 58 सुरेशिया ने रिपोर्ट दी कि वह मजदूरी कर गुजर-बसर करता है। आरोपी शिवा पुत्र पृथ्वीराम निवासी वार्ड 58 सुरेशिया कबाड़ का काम करता है। वह पिछले कई दिनों से उसके पुत्र राजीव उर्फ काकू (12) को कबाड़ का काम करने को कह रहा था। मगर परिवादी ने पुत्र से यह काम कराने से आरोपी को इनकार कर दिया। आरोप है कि 12 जनवरी को आरोपी शिवा ने उसकी पत्नी के मोबाइल फोन के जरिए राजीव से संपर्क कर उसे अपने घर बुलाया। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। शाम को सूचना मिली कि अबोहर बाइपास स्थित सार्दुल ब्रांच नहर में राजीव गिर गया है। आरोपी शिवा से पूछा तो उसने बताया कि वह काकू के साथ नहर पर लकड़ी चुगने गया था। वहां काकू मोटर साइकिल रेहड़ा चलाने की जिद करने लगा। उससे रेहड़ा संभला नहीं तथा बेकाबू होकर वाहन सहित हम दोनों नहर में गिर गए। शिवा ने कहा कि वह तो तैरकर बाहर आ गया। मगर राजीव उर्फ काकू डूब गया। आरोप है कि शिवा ने किसी आसपास के व्यक्ति को नहर पर नहीं बुलाया। बाद में जानकारी मिली कि आरोपी अनमोल पुत्र शौंकी ओढ राजपूत की मुस्तगीस के पुत्र से रंजिश थी। इसके चलते उसने शिवा के साथ मिलकर बहाने से राजीव उर्फ काकू को नहर पर बुलाया। वहां जान से मारने की मंशा से उसे नहर में फेंक दिया तथा खुद को बचाने के लिए शिवा ने झूठी कहानी गढकऱ पुलिस व परिवादी के परिवार को गुमराह किया। पुलिस ने आरोपों के आधार पर शिवा पुत्र पृथ्वीराम व अनमोल ओड पुत्र शौंकी ओढ़ दोनों निवासी वार्ड 58 सुरेशिया तथा एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तस्करी में चार जनों को दबोचा, 15.66 ग्राम चिट्टा व जीप जब्त

हनुमानगढ़. जंक्शन थाना पुलिस ने चिट्टा तस्करी में जीप सवार चार जनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 15.66 ग्राम चिट्टा जब्त किया गया। चारों जनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। इसकी जांच टाउन थाने के उनि गजेन्द्र शर्मा कर रहे हैं। जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि उनि सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस दल ने डीएसटी सेक्टर हनुमानगढ़ की सूचना पर बोलेरो गाड़ी आरजे 31 यूए 1939 में सवार चार जनों को पकड़ा। उनके कब्जे से 15.66 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टा जब्त कर आरोपी प्रदीप गोदारा पुत्र जगदीशचन्द्र निवासी सेक्टर सेक्टर 12 जंक्शन, यतेन्द्र उर्फ अभिषेक पुत्र महावीर वाल्मीकि निवासी मकान संख्या 97 जीएस नगर, जंक्शन, अमन पुत्र राकेश कुमार वाल्मीकि निवासी भट्टा कॉलोनी जंक्शन तथा अमन चौहान पुत्र रतनलाल राजपूत निवासी वार्ड 13 जंक्शन को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उनि सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल संदीप, अमरचंद, जीतराम, बलवंत व अजायब सिंह शामिल रहे। डीएसटी सेक्टर हनुमानगढ़ की कार्रवाई में विशेष भूमिका रही।

Published on:
23 Mar 2025 12:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर