समाचार

सौ करोड़ रुपए की जमीन हड़पने के मामले में फरार पूर्व अन्नाद्रमुक मंत्री गिरफ्तार

Absconding AIADMK Ex-Minister MR Vijayabhaskar Arrested

2 min read
Jul 16, 2024

चेन्नई. अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और पूर्व परिवहन मंत्री एमआर विजयभास्कर को मंगलवार को 100 करोड़ रुपए की जमीन हड़पने के मामले में सीबी-सीआईडी पुलिस ने केरल से गिरफ्तार कर लिया। बाद में उन्हें केरल से करूर लाया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। करूर में पूर्व मंत्री विजयभास्कर पर जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर एक व्यवसायी की 22 एकड़ जमीन हड़पने का आरोप है। हाल ही जिला सत्र न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद वे फरार हो गए।

हाईकोर्ट में होनी है सुनवाई
इसके बाद उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ में भी अग्रिम जमानत याचिका दायर की, जिस पर अभी सुनवाई होनी है। इसी दौरान सीबी-सीआइडी पुलिस ने हाल ही में करूर और चेन्नई में उनके आवास- कार्यालय परिसरों की तलाशी ली फिर उनके भाई व उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी की थी लेकिन उनका पता नहीं लग पाया। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन के सिग्नल ट्रैक किया और केरल जाकर उन्हें गिरफ्तार किया।

यह था मामला
करूर के व्यवसायी प्रकाश ने 11 मई को शिकायत दर्ज कराई थी कि विजयभास्कर और सात अन्य ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी 22 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है। उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए करूर टाउन पुलिस ने आठ धाराओं के तहत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। बाद में पूर्व मंत्री के खिलाफ भी जमीन हड़पने के आरोप में मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की।

Published on:
16 Jul 2024 08:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर