अहमदाबाद शहर के पास पिराणा गांव में दरगाह व मंदिर की जमीन के विवाद को लेकर मंगलवार देर रात दो गुटों के लोग आमने सामने आ गए। बढ़ते तनाव को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
अहमदाबाद शहर के पास पिराणा गांव में दरगाह व मंदिर की जमीन के विवाद को लेकर मंगलवार देर रात दो गुटों के लोग आमने सामने आ गए। बढ़ते तनाव को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस और एसआरपी जवानों को तैनात किया गया है।
पिराणा स्थित दरगाह और पास में मंदिर की जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। दरगाह और उसके पास समाधि स्थल के बीच दीवार बनाए जाने के मामले में यह विवाद शुरू हुआ था। इसे लेकर रात को दो गुटों के लोगों में कहासुनी होने के बाद संघर्ष शुरू हो गया। इस घटना के मद्देनजर पूरे गांव में तनाव का माहौल हो गया। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर पिराणा गांव में कड़ी सुरक्षा की गई है। अहमदाबाद जिला पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। स्थिति काबू में है और यहां तनावपूर्ण शांति है।जानकारी के अनुसार अहमदाबाद जिले के पिराणा गांव में इमाम शाह का समाधि स्थल और दरगाह है। दूसरे गुट का कहना है कि इस जगह के निकट जो मंदिर की जगह है उसी जमीन में मस्जिद है। समाधि स्थल और दरगाह के बीच में वर्षों पूर्व से तार लगे हुए हैं। हाल में यह तार जर्जरित हालत में हैं। जिससे इन तारों को हटाकर मंदिर संचालकों की ओर से दीवार का निर्माण करने का निर्णय किया गया है। इस दीवार का मुस्लिम समाज की ओर से विरोध किया गया। जिसके बाद दोनों गुटों में तनाव हो गया। मंदिर संचालकों की मानें तो वे मंदिर की जगह में ही दीवार निर्माण कर रहे हैं जबकि दूसरे गुट का कहना है कि इस दरगाह की कुछ जमीन को मंदिर की जमीन में बदलने का षडयंत्र किया जा रहा है।