समाचार

अमरनाथ यात्रा: इस बार त्रिस्तरीय सुरक्षा, पर पंजीकरण 10.19% कम

अब तक 85,000 से अधिक लोगों ने यात्रा में भाग लेने की पुष्टि की श्रीनगर. पहलगाम के बैसारन में हुए आतंकी हमले के बाद इस वर्ष अमरनाथ यात्रा को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि तीर्थयात्रियों का भरोसा कायम हो सके। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 10.19% की गिरावट दर्ज […]

less than 1 minute read
Jun 28, 2025

अब तक 85,000 से अधिक लोगों ने यात्रा में भाग लेने की पुष्टि की

श्रीनगर. पहलगाम के बैसारन में हुए आतंकी हमले के बाद इस वर्ष अमरनाथ यात्रा को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि तीर्थयात्रियों का भरोसा कायम हो सके। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में 10.19% की गिरावट दर्ज की गई है। हमले से पहले करीब 2.36 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके थे। अब तक 85,000 से अधिक लोगों ने यात्रा में भाग लेने की पुष्टि की है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि यात्रा पर पहलगाम की आतंकी घटना का असर पड़ा, पर प्रशासन और सुरक्षा बलों द्वारा उठाए गए कदमों से श्रद्धालुओं का विश्वास बहाल हो रहा है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, मॉक ड्रिल, क्षेत्रीय नियंत्रण अभ्यास, सेवा प्रदाताओं का सत्यापन और अतिरिक्त पुलिस व सीएपीएफ की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

इस बार हेलिकॉप्टर सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं, जिनका उपयोग मात्र 8% श्रद्धालु करते थे। यह निर्णय हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए किया गया है।

अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी। ट्रैक को 4 फीट से बढ़ाकर 12 फीट चौड़ा किया गया है और अब यह वाहन चलाने योग्य भी है। हालांकि ट्रैक पर वाहन की अनुमति सिर्फ आपात स्थिति में ही दी जाएगी। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे निजी वाहनों से यात्रा करते समय जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप से सरकारी काफिले के साथ ही चलें।

Published on:
28 Jun 2025 11:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर