अनूपपुर. जिला मुख्यालय में गुरुवार को फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण में हो रही लेट लतीफी के विरोध में जिला ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के आह्वान पर बाजार बंद रहा। ओवर ब्रिज निर्माण में हो रही देरी से परेशान लोगों ने आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए अपनी दुकान एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। सुबह […]
अनूपपुर. जिला मुख्यालय में गुरुवार को फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण में हो रही लेट लतीफी के विरोध में जिला ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के आह्वान पर बाजार बंद रहा। ओवर ब्रिज निर्माण में हो रही देरी से परेशान लोगों ने आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए अपनी दुकान एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। सुबह से लेकर शाम तक आंदोलन का व्यापक असर देखा गया। इंदिरा तिराहा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, न्यायालय परिसर, जिला चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट के समीप की दुकान पूरी तरह से बंद रहीं। बाजार बंद होने के कारण शासकीय कार्य से पहुंचने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। होटल सहित अन्य जरूरत की सभी वस्तुओं के दुकान बंद होने के कारण लोग परेशान होते नजर आए। फोटोकॉपी दुकान, स्टेशनरी सहित शासकीय कार्यालय के सामने की सभी दुकान बंद होने से दूर दराज से आए लोग परेशान रहे। इसके साथ ही एक निजी विद्यालय में भी ओवर ब्रिज निर्माण कार्य बंद होने से आवागमन में होने वाली परेशानी को लेकर के विद्यालय बंद रखा। दवा दुकान संचालकों ने बंद में अपना समर्थन देते हुए दोपहर तक दुकानों को बंद रखा। इसके साथ ही होटल, लॉज तथा भोजनालय भी बंद रहे।
ठेकेदार ने पिलर निर्माण कार्य किया शुरू
जहां एक और ओवर ब्रिज निर्माण संघर्ष समिति द्वारा नगर बंद का आह्वान किया गया था तो दूसरी ओर इसका असर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में भी देखा गया। गुरुवार की सुबह से ही पिलर निर्माण का कार्य मजदूरों ने प्रारंभ कर दिया था। इस कार्य में लगभग 10 मजदूर गुरुवार को लगे हुए थे। पूरे दिन निर्माण कार्य चलता रहा। यह काम बीते एक सप्ताह से बंद था।
नगर का व्यवसाय हो रहा प्रभावित
ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में देरी को लेकर के ढाबा संचालक फिरोज मंसूरी ने बताया कि न्यायालय, कॉलेज तथा जिला चिकित्सालय सहित रेल लाइन के दूसरी तरफ रहने वाले लोग अब आवागमन में परेशानी के कारण नगर के दूसरे हिस्से में स्थित होटल एवं अन्य दुकानों में आना पसंद नहीं करते हैं। इस वजह से सभी व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने बंद को अपना समर्थन देते हुए दुकान बंद रखा।
अभी किया जा रहा सांकेतिक विरोध
अनूपपुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश गौतम ने कहा कि अभी यह सांकेतिक विरोध है। यदि फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य की रफ्तार नहीं बढ़ाई गई तथा जल्द से जल्द इसका निर्माण पूरा नहीं किया गया तो फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के लिए समस्त नगर वासियों के सहयोग से जन आंदोलन किया जाएगा। विभागीय लापरवाही के कारण नगर दो टुकड़ों में बंट गया है इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
समय से नहीं मिलता वेतन, इसीलिए काम नहीं करते हैं मजदूर
रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में चौकीदार का कार्य करने वाले संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि ठेकेदार समय पर मजदूरी भुगतान नहीं करता है। जिसके कारण कोई भी मजदूर ज्यादा दिन तक कार्य पर नहीं टिकते हैं। इसी वजह से फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण का कार्य और पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जो मजदूर भुगतान न मिलने पर काम छोड़ कर जाने लगते हैं उन्हें धमकी भी दी जाती है।