
राजकोट. सुरेंद्रनगर जिले में ध्रांगध्रा-मालवण हाइवे पर हरिपर गांव के पास सोमवार देर रात कार पलटकर गड्ढे में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों युवक पुलिस कांस्टेबल हैं।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात सुरेंद्रनगर जिले के मालवण की ओर से ध्रांगध्रा आ रही कार के आगे मवेशी आने से कार चालक ने अचानक स्टीयरिंग से नियंत्रण खो दिया। सड़क किनारे पलटकर कार गड्ढे में गिर गई। हादसे में कार में सवार चारों युवकों को गंभीर चोटें आईं। हाइवे से गुजरते अन्य वाहन चालक और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुुंचे। सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया।
गंभीर चोटों के कारण कृपालसिंह झाला और बोनिल देसाई को इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्रसिंह झाला और बलवंतसिंह का इलाज जारी है। मृत युवकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
ध्रांगध्रा तहसील पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात करीब एक बजे चार मित्र धर्मड गांव के पास होटल में खाना खाकर ध्रांगध्रा लौट रहे थे। हादसे में घायल दोनोंं युवक हेड कांस्टेबल हैं।
Published on:
30 Dec 2025 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
