समाचार

अरवल्ली : डिवाइडर से टकराई कार, दो शिक्षक की मौत

स्टीयरिंग से नियंत्रण खोने पर शामलाजी के पास हादसा शामलाजी. अरवल्ली जिले में शामलाजी के पास बुधवार सुबह डिवाइडर से एक कार टकराने के कारण दो शिक्षकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, शामलाजी के रंगपुर गांव के पास हादसा हुआ। डिवाइडर से एक कार टकरा गई और इसमें सवार दो शिक्षकों […]

less than 1 minute read

स्टीयरिंग से नियंत्रण खोने पर शामलाजी के पास हादसा

शामलाजी. अरवल्ली जिले में शामलाजी के पास बुधवार सुबह डिवाइडर से एक कार टकराने के कारण दो शिक्षकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, शामलाजी के रंगपुर गांव के पास हादसा हुआ। डिवाइडर से एक कार टकरा गई और इसमें सवार दो शिक्षकों की मौत हो गई।
दोनों मृृतक साबरकांठा जिले के गांभोई और अरवल्ली जिले के रायसिंहपुर के निवासी थे। हाइसे में एक शिक्षक कार से उछलकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।
आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस का प्रारंभिक निष्कर्ष है कि कार के स्टीयरिंग से नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।

कड़ी-थोल रोड पर डंपर की चपेट में आने से बालक ने गंवाई जान

महेसाणा. जिले में कड़ी-थोल रोड पर डंपर की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नेतृत्य ठाकोर (14) की मौत हुई। वह अपने चाचा के घर से थोल की ओर लौट रहा था, तभी सामने से आ रहे एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से तुरंत फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फरार डंपर चालक की तलाश शुरू की।

Published on:
17 Sept 2025 10:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर