समाचार

आर्यन ने एक्वेटिक चैंपियनशिप फ्रीस्टाइल में जीता स्वर्ण पदक

आर्यन नेहरा ने नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप 800 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है।

less than 1 minute read
आर्यन नेहरा ने स्वर्ण पदक जीता।

गुजरात के उभरते तैराक आर्यन नेहरा ने 78वीं सीनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में दबदबे के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस जीत के साथ आर्यन ने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित की, बल्कि सिंगापुर में होने वाली वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।


यह आर्यन का इस प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे एक दिन पहले उन्होंने रोमांचक अंदाज़ में 400 मीटर फ्रीस्टाइल में भी गोल्ड अपने नाम किया था। अब तक वे दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीत चुके हैं। 400 मीटर फ्रीस्टाइल की फाइनल रेस में आर्यन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 300 मीटर तक पांचवें स्थान पर रहने के बाद अंतिम लैप में ज़बरदस्त वापसी करते हुए 3:55.96 के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। उनके इस तेज़ फिनिश ने दर्शकों और प्रतियोगियों को हैरान कर दिया।
इस स्पर्धा में दिल्ली के कुशाग्र रावत ने 3:56.84 के समय के साथ रजत पदक। जबकि कर्नाटक के अनीस गौड़ा ने 3:57.17 के समय के साथ कांस्य पदक जीता। यह मुकाबला पूरे टूर्नामेंट की सबसे रोमांचक रेसों में से एक रहा। आर्यन की यह उपलब्धि भारत के लिए गौरव का विषय है। सिंगापुर में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करना उनके करियर की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। आर्यन नेहरा को देश के सबसे होनहार युवा तैराकों में गिना जाता है। वे डिस्टेंस फ्रीस्टाइल और मेडले स्पर्धाओं में निरंतर श्रेष्ठता दिखा रहे हैं।

Published on:
25 Jun 2025 10:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर