नवाचार उत्कृष्टता को एक ही स्थान पर प्रदर्शित
अहमदाबाद. टाइल्स, मार्बल्स, क्वार्ट्ज और बाथवेयर सॉल्यूशंस ब्रांड जैसे लक्जरी सरफेस प्रोडक्ट्स में अग्रणी ब्रांड एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीएल) ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रीमियम एक्सपीरियंस गैलरी का उद्घाटन किया है। रणनीतिक रूप से आगमन क्षेत्र में स्थित, यह अनूठी मार्केटिंग पहल उद्योग में एक नया मानक स्थापित करती है।
एक्सपीरियंस गैलरी का उद्घाटन निदेशक भावेश पटेल, एसोसिएट डिरेक्टर शौनक पटेल, सीओओ–बाथवेयर पार्थिव दवे और एसोसिएट डिरेक्टर केएम पटेल द्वारा अहमदाबाद हवाई अड्डे के वरिष्ठ अधिकारियों और एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड की वरिष्ठ नेतृत्व टीम की उपस्थिति में किया गया। इसका उद्देश्य कंपनी के उत्पादन, तकनीकी और नवाचार उत्कृष्टता को एक ही स्थान पर प्रदर्शित करना है। इस अवसर पर एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कमलेश पटेल ने कहा, अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रीमियम एक्सपीरियंस गैलरी नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करती है।