समाचार

बाइक सवार से मांगी लिफ्ट, रास्ते में हादसा हुआ और चली गई जान

दो दिन पहले कमेड़ में हुई थी दुर्घटना, लिफ्ट देने वाला बाइक चालक भी गंभीर घायल

less than 1 minute read
Mar 22, 2025
accident

दो दिन पहले कमेड़ में हुई थी दुर्घटना, लिफ्ट देने वाला बाइक चालक भी गंभीर घायल

रतलाम.राह चलते हुए बाइक सवार से लिफ्ट मांगकर गांव जाना 15 साल के एक नाबालिग को भारी पड़ गया। रास्ते में हादसा हुआ और गंभीर घायल होने के बाद बड़ौदा ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। लिफ्ट देने वाले बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
बिलपांक पुलिस थाने के एएसआई समसू गरवाल के अनुसार यह हादसा 20 मार्च की दोपहर करीब डेढ़ बजे कमेड़ गांव में हुआ था। कमेड़ निवासी पीयूष पिता प्रकाश निनामा (15) गांव से कुछ दूर पेट्रोल पंप के यहां खड़ा था। उसे घर आना था तो उसने रास्ते से बाइक लेकर गुजर रहे खाचरोद निवासी गणेश पिता मंगतू बरगुंडा (31) से लिफ्ट मांगी कि उसे कमेड़ में चौराहे पर उतार दे।


थोड़ी दूरी पर पिकअप ने मार दी टक्कर

पीयूष को बाइक पर बैठाकर गणेश पेट्रोल पंप से कुछ आगे बढ़ा ही था कि कमेड़ गांव की तरफ से तेजी से आई पिकअप ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया। इसके बाद परिजन पीयूष को निजी अस्पताल और फिर शुक्रवार को परिजन उसे बड़ौदा ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। परिजन फिर से उसे लेकर शुक्रवार की रात 10.30 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। शनिवार को उसका पीएम करवाया गया।

Published on:
22 Mar 2025 11:31 am
Also Read
View All

अगली खबर