सिरसीपुरा तालाब भी क्षमता से अधिक भर गया। इस दबाव के चलते तालाब में छेद हो गया।
Monsoon update : भंवरगढ़. बरसात से क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों की कच्ची पक्की सडक़ों पर बनी रपटों एवं कच्चे नालों में उफान के चलते मार्ग अवरुद्ध रहे। इधर थाना परिसर के भवन के अंदर डेढ़ फीट पानी भर गया। महात्मा गांधी विद्यालय परिसर, खेल मैदान, कस्बे की सभी सडक़ों पर 1 फीट पानी का भराव रहा। क्षेत्र के कई घरों में भी जल भराव की सूचना है। ङ्क्षसचाई विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में शुक्रवार प्रात: 8 बजे तक 165 एमएम बरसात दर्ज की गई है। क्षेत्र के बिलासी बांध, उम्मेद सागर, गोपालपुरा तालाब, इकलेरा सागर, कालीसोत तालाब, कस्बे का छोटा तालाब सहित सभी छोटे-बड़े तालाबों पर 6 इंच से एक फीट तक की चादर चल रही है। छोटे तालाब पर चल रही चादर के कारण कमलेश्वर महादेवजी की बावड़ी के सामने रपट पर जलभराव रहने से शुक्रवार को यह मार्ग बंद रहा।
ग्रामीणों में मचा हडक़ंप
देवरी . बारिश के कारण क्षेत्र के सभी जल स्रोत लबालब हो गए। सिरसीपुरा तालाब भी क्षमता से अधिक भर गया। इस दबाव के चलते शुक्रवार सुबह तालाब में छेद हो गया। सूचना मिलने पर सरपंच कारण सहरिया और जनप्रतिनिधि नरेश ङ्क्षसह सिकरवार बृजपाल सिकरवार मौके पर पहुंचे। संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलेक्टर जब्बर ङ्क्षसह, उपखंड अधिकारी मुकेश मीणा, ङ्क्षसचाई विभाग से पीसी मीणा, सहायक विकास अधिकारी महेश चंद शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी उमाशंकर वैष्णव सिरसीपुरा तालाब पहुंचे और वेस्ट वियर से पानी निकलवाया। चार घंटे के बाद पानी निकालने राहत मिली। तालाब में छेद होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से जैसे ही ग्रामीणों को मिली। निचली बस्ती और नदी किनारे रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग तालाब पर जाकर घटना की सही जानकारी लेने में जुट गए। पानी निकलते ही नदी में तेज वहाब शुरू हो गया । पानी छेद के बराबर आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। ग्राम विकास अधिकारी उमाशंकर वैष्णव ने बताया कि घटना की सूचना जैसे ही मिली पूरे उपखंड प्रशासन को इसकी जानकारी देकर स्वयं मौके पर पहुंचा और पानी निकालना की योजना बनाई उपखंड प्रशासन के सभी अधिकारियों ने भी बेस्ट एयर से पानी निकालने में मदद की पांच घंटे कड़ी मशक्कत के बाद तालाब खाली करके गड्ढे को बंद किया गया।
बडग़ांव. कस्बे में गुरुवार व शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण खाड़ी में उफान गया है। पुरानी पुलिया के ऊपर 5 फुट पानी रहा। खाड़ी का पानी 200 मीटर दूर तक फैल गया है। ऐसे में मार्ग भी बंद हो गया। गणेशपुरा का रास्ता भी बंद है। तेज बहाव से पुरानी पुलिया फिर से अधिक क्षतिग्रस्त होने का अंदेशा है। खाड़ी का पानी फसलों में भी घुस गया है।
मांगरोल. गुरुवार दिनभर मूसलाधार बारिश के बाद शुक्रवार को सुबह कुछ देर धूप निकलने के बाद कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बरसात का दौर चलता रहा। दिन में कुछ देर बरसात थमी तो बाजार में चहलपहल दिखी।शाम को फिर बरसात शुरू हो गयी।