टेंट सिटी में होटल जैसी सुविधाएं रहेंगी। इसमें डबल बेड, एसी रहेगा तो बाहर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे। इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम 24 घंटे रहेगी।
Global Investor Summit 2025: राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर प्रशासन सहित राज्य सरकार का अमला तैयारियों में जुटा हुआ है। भोपाल में 24 और 25 फरवरी को जीआईएस प्रस्तावित है। यहां आने वाले मेहमानों और विभिन्न उघोगपतियों के लिए कलिया सोत डेम के पास 108 टेंट सिटी बनयी जा रही है। यह 5 स्टार होटल्स जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होगी। आगंतुक अतिथियों के लिए एयर कंडिशनर, लाइटिंग, टहलने के लिए बागीचा रहेगा, ताकि वे यहां की प्रकृति से रूबरू हो सकें। आपको बता दें कि, कलियासोत ग्राउंड के पीछे डैम और आसपास का क्षेत्र हरियाली भरा पड़ा है। वहीं टेंट सिटी को बना रही कंपनी के मुताबिक 60 से 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसे 22 फरवरी से पहले पूरी तरह तैयार कर दिया जाएगा।
समिट में शामिल होंगे इतने हजार मेहमान
समिट में देश-विदेश से लगभग 32 हजार मेहमान शिरकत करेंगे। इसमें देश-विदेश के बड़े उद्योगपति में शुमार अडाणी, अंबानी, महिंद्रा, टाटा, बिरला भी मौजूद रहेंगे। इनके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। 2 से 5 स्टार रेटिंग वाले होटलों में 1 लाख रुपए तक के रूम बुक हो चुके हैं। सदर मंजिल में भी अतिथियों के लिए रूकने की व्यवस्था की जाएगी। वहीं जीआईएस का उद्घघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
तीन दिन के लिए बन रहे टेंट सिटी
टेंट सिटी में होटल जैसी सुविधाएं रहेंगी। इसमें डबल बेड, एसी रहेगा तो बाहर सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे। इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम 24 घंटे रहेगी। ये टेंट सिटी 3 दिन के लिए बनाए जा रहे हैं। इनमें विदेशी मेहमान ही रुकेंगे। ताकि वे यहां की वादियों को आनंद ले सकें। टेंट सिटी से समिट स्थल तक जाने के लिए गाड़ियां मेहमानों के लिए उपलब्ध रहेंगी।