घर में बुजुर्ग व्यक्ति चूल्हे पर चाय बना रहे थे। तभी उससे निकली चिंगारी करीब में खड़ी एक्टिवा स्कूटी में आग पकड़ ली। देखते ही देखते ही आग पूरे कमरे में फैला गया।
Bhopal News: राजधानी के निशातपुरा इलाके में एक घर में आग लग गई। घर में बुजुर्ग व्यक्ति चूल्हे पर चाय बना रहे थे। तभी उससे निकली चिंगारी करीब में खड़ी एक्टिवा स्कूटी में आग पकड़ ली। देखते ही देखते ही आग पूरे कमरे में फैला गया। जिससे कमरे में रखा पूरा सामान जल गया। आग बुझाने के प्रयास में व्यक्ति उसकी चपेट में आ गया। मामले की जानकारी पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल द्वारा करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
चूल्हे से निकली चिंगारी से स्कूटी में लगी आग
इस दौरान दमकल विभाग के फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि प्रेमनारायण हाड़ा निशातपुरा इलाके की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। वे घर में अकेले ही रहते हैं जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर के दूसरे भाग में रहते हैं। प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह वे चूल्हे पर चाय बना रहे थे और बगल में बाइक भी खड़ी थी। तभी चूल्हे से निकली चिंगारी बाइक में लग गई। कुछ ही पलों में बाइक धू-धू कर जलने लगी। इससे कमरे के भीतर रखे सामान में भी आग लग गई।
अस्पताल में कराया भर्ती
आग बुझाने के प्रयास में प्रेमनारायण भी झुलस गए। इस दौरान घर में रखे बाकी सामान में भी आग लग गई। घर से उठता धुआं देख परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। वहीं लोगों की सूचना पर कबाड़खाना फायर स्टेशन से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में झुलसे शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।