आवारा कुत्ते बेकाबू, एक दिन में 150 लोगों को काटा
Also Read
View All
सागर गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। फाइनल मैच सागर और भोपाल के बीच खेला गया। फाइनल में भोपाल की टीम ने सागर को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता जीती।
सागर गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। फाइनल मैच सागर और भोपाल के बीच खेला गया। फाइनल में भोपाल की टीम ने सागर को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता जीती। यह टूर्नामेंट का तृतीय वर्ष था। इस दौरान रजनीकांत जैन, अब्दुल सत्तार, अनु श्रीवास्तव, अजीम खान, आमिर खान, मिश्री चंद गुप्ता, गोल्डी केसरवानी, सैयद सोहेल अली, मोहम्मद इरशाद, जुनैद, देवेश पौराणिक आदि मौजूद रहे।