समाचार

Arvind Kejriwal को बड़ा झटका, 2 जून को जाना होगा जेल, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

Delhi CM Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। सीएम को 2 जून तक सरेंडर करना होगा।

less than 1 minute read

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने उनकी अंतरिम जमानत की अवधि सात दिन बढ़ाने की मांग वाली याचिका को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। रजिस्ट्री ने कहा कि केजरीवाल को जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाने की स्वतंत्रता है। दिल्ली के सीएम को 2 जून तक सरेंडर करना होगा।

मंगलवार को न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की अवकाश पीठ ने मुख्यमंत्री की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी की दलीलों पर गौर किया और कहा कि अंतरिम याचिका को सूचीबद्ध करने का फैसला मुख्य न्यायाधीश द्वारा लिया जा सकता है, क्योंकि मुख्य मामले में फैसला सुरक्षित रखा गया है।

केजरीवाल ने अपने "अचानक और अस्पष्टीकृत वजन घटने, साथ ही बढ़े हुए कीटोन स्तर" के मद्देनजर पीईटी-सीटी स्कैन सहित कई मेडिकल टेस्ट कराने के लिए अपनी अंतरिम जमानत को सात दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की थी, जो किडनी, गंभीर हृदय संबंधी बीमारियों और यहां तक ​​कि कैंसर का संकेत है।

Updated on:
29 May 2024 11:47 am
Published on:
29 May 2024 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर