समाचार

Bihar News: बिहार में भी जारी रहेगा जीत का सिलसिला : प्रभाकर

Bihar News: दिल्ली विधानसभा में 27 साल बाद सत्ता का स्वाद चखने वाली भाजपा और भाजपा कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। बिहार में भी विपक्ष पर तंज कसने का कोई मौका भाजपा नेता नहीं चूक रहे हैं।

3 min read
Feb 10, 2025
Bihar News: बिहार भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र फाइल फोटो

Bihar News: पटना. बिहार भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की जीत का सिलसिला थमनेवाला नहीं है और बिहार विधानसभा चुनाव में भी राजग की प्रचंड जीत होगी। मिश्र ने सोमवार को यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ‌दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है। उन्होंने कहा अब भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने का समय आ गया है। बिहार सहित पूरे देश की जनता अब भ्रष्टाचारियों को सत्ता सौंपने को तैयार नहीं है। सियासत अब बदल चुकी है, जो विकास नहीं करेगा, उसके राजनीतिक कैरियर का नाश हो जाएगा। मिश्र ने कहा कि यादव कहते हैं कि यह बिहार है, यहां दिल्ली की तरह नहीं चलेगा।

Bihar News: उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, तेजस्वी के इस बयान का क्या निहितार्थ है, क्या बिहार के लोग भ्रष्टाचारियों को माफ कर देंगे। क्या बिहार के लोग विकास नहीं चाहते। बिहार के लोग राजनीति चेतना से समृद्ध हैं। यहां के लोगों ने 2005 के पहले की बदहाली भी देखी है और राजग के शासनकाल में बिहार की खुशहाली भी देख रहे हैं। इसलिए यादव किसी मुगालते में न रहें, यहां भी भ्रष्टाचारियों की करारी होगी। मिश्र ने दावा किया कि कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और रहेगी। राजग की सरकार में डबल रफ्तार से विकास जारी रहेगा। एक बार फिर राजग को ही जनता आशीर्वाद देगी।

Bihar News: बिहार में 7 करोड़ 57 लाख लाभार्थियों को फाइलेरिया रोधी दवा निःशुल्क: मंगल

Bihar News: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का फाइल फोटो

Bihar News: पटना. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया है कि प्रदेश में सात करोड़ 57 लाख लाभार्थियों को फाइलेरिया रोधी दवा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार को राष्ट्रीय स्तर पर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीएम) अभियान का शुभारंभ किया । इस महत्वपूर्ण अभियान के तहत फाइलेरिया उन्मूलन के लिए देशभर में बड़े पैमाने पर दवा वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर पाण्डेय वर्चुअल माध्यम से जुड़े और राज्य में एमडीएम अभियान की औपचारिक शुरुआत की। नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर यह आह्वान किया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जन-जागरुकता का आप हिस्सा बनें और इस संक्रमण से लोगों को बचाने में अपनी महत्ती भूमिका निभाएं।

Bihar News: पाण्डेय ने बताया कि राज्य के 21 जिलों के 324 ब्लॉक एवं शहरी क्षेत्रों में यह अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके तहत लगभग सात करोड़ 57 लाख लाभार्थियों को फाइलेरिया रोधी दवा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए 61 हजार 512 टीमें घर-घर जाकर दवा खिलाने का कार्य करेंगी। उन्होंने फाइलेरिया के गंभीर दुष्प्रभावों को रेखांकित करते हुए कहा कि फाइलेरिया संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलने वाला एक घातक रोग है, जो शरीर के लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है। इससे शारीरिक अंगों में असामान्य सूजन हो सकती है, जिससे प्रभावित व्यक्ति को सामाजिक और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मंत्री ने बताया कि राज्य में सरकार के ठोस प्रयासों के चलते फाइलेरिया संक्रमण काफी हद तक नियंत्रित किया जा चुका है। वर्तमान में राज्य के 24 जिलों में एमडीएम अभियान चलाया जा रहा है।

Bihar News: फाइलेरिया रोधी दवाएं पूरी तरह सुरक्षित

स्वास्थ्य मंत्री ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि फाइलेरिया रोधी दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनका सेवन स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति-गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़कर, सभी लोगों को यह दवा लेनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने बिहारवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें और दवा का सेवन अवश्य करें।

Updated on:
10 Feb 2025 05:50 pm
Published on:
10 Feb 2025 05:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर