Yaba Pill: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को बताया कि दो तस्करों को गिरफ्तार कर करीमगंज जिले से करीब नौ करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाएं याबा गोलियां जब्त की गई हैं।
भारतीय सुरक्षा बल ने रविवार को एक कार्रवाई में नौ करोड़ रुपए मूल्य की 30 हजार याबा गोलियां जब्त की हैं। करीमगंज में असम पुलिस के साथ हुई इस संयुक्त कार्रवाई में पुष्ट खुफिया सूचना के आधार पर एक वाहन की जांच की गई। इस वाहन में एक साथ 30 हजार याबा गोलियां बरामद हुईं। इन गोलियों के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किेया गया है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को बताया कि दो तस्करों को गिरफ्तार कर करीमगंज जिले से करीब नौ करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाएं याबा गोलियां जब्त की गई हैं। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में कहा कि करीमगंज पुलिस और बीएसएफ-जी शाखा, करीमगंज ने संयुक्त अभियान में एक वाहन से नौ करोड़ रुपये मूल्य की 30 हजार याबा गोलियां जब्त की हैं।
याबा आखिर क्या है?
यह दवा पहाड़ों पर घोड़ों को चढ़ाई के दौरान ताकत देने के लिए दी जाती है। म्याँमार, बांग्लादेश और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में इसका जबरदस्त रूप से प्रयोग हो रहा है। इसे नशीली दवा के तौर पर प्रयोग किया जाने लगा है। भारत में याबा को "भूल भुलैया" तो फिलीपींस और इंडोनेशिया में इसे शाबू कहा जाता है। इस गोली में मेथेम्फेटामाइन और कैफिन मिला होता है। इसे खाने के बाद नशेड़ियों को आनंद की अनुभूति है।