समाचार

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना : युवाओं को तीन माह से नहीं मिला स्टाइपेंड

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना : युवाओं को तीन माह से नहीं मिला स्टाइपेंड

2 min read
Jul 01, 2024
बीयू युवाओं के कौशल को निखारकर दिलाएगा रोजगार - फोटो : सोशल मीडिया

प्रदेश में 9.26 लाख ने कराया पंजीयन, नियुक्ति सिर्फ 20 हजार, खंडवा में 13 हजार युवाओं का रजिस्ट्रेशन, 350 से अधिक का अनुबंध अनुमोदित

पोर्टल लंबे समय से शिथिल पड़ा

प्रदेश सरकार की बहुप्रचारित मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना ( एमएमएसकेवाई ) का पोर्टल लंबे समय से शिथिल पड़ा । इसमें इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को पिछले तीन से चार माह से स्टाइपेंड नहीं मिल रहा है। इससे वह छोडने को विवश हैं। एमपीइबी समेत निजी कंपनियों में ज्वाइन करने वाले कई युवाओं ने तीन से चार माह कार्य करने के बाद छोडे़ं दिए। इंटर्नशिप की प्रक्रिया भी ठप है।

अनुबंध स्वीकृति के बाद ज्वाइंनिंग कराया

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत खंडवा में करीब 13 हजार युवाओं ने पंजीयन कराया है। इंटर्नशिप के लिए 350 से अधिक अभ्यर्थियों का अनुबंध अनुमोदित किया गया है। आइटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक एमपीइबी समेत 62 से 70 युवाओं का अनुबंध स्वीकृति के बाद ज्वाइंनिंग कराया है। विभिन्न कंपनियों में चयनित युवाओं में 280 ने ज्वाइन भी किया है। आनंद नगर निवासी शिवराम तिरोल का कहना है कि बेटे ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत पंजीयन कराया। निजी कंपनी में ज्वाइन किया। तीन माह से स्टाइपेंड नहीं मिल रहा है। कुछ युवाओं ने आइटम प्राचार्य को सूचना दी है कि कंपनियां स्टाइपेंड नहीं दे रहे हैं। इससे खर्च नहीं चल रहा है। युवाओं ने बताया कि तीन माह से स्टाइपेंड नहीं मिला है। इससे वह छोड़ दिए हैं। चयनित युवाओं ने अधिकारियों को सूचना दी है कि पोर्टल बंद है।

प्रदेश में 9.26 लाख ने कराया पंजीयन, नियुक्ति सिर्फ 20 हजार

प्रदेश भर में इंटर्नशिप के लिए पोर्टल पर 9.26 लाख युवाओं ने पंजीयन कराया है। अब तक सिर्फ 24 हजार 637 युवाओं का अनुबंध अनुमोदित किया है। इसमें कंपनियों ने 20 हजार 265 युवाओं को नियुक्ति दी है। जबकि पोर्टल पर 23 हजार से अधिक प्रतिष्ठानों ने 83 हजार से अधिक पद जनरेट किया है।

ये है पात्रता : जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष। मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी। शैक्षणिक योग्यता 12 वीं /आइटीआई उत्तीर्ण या उच्च शिक्षित हो।

प्रतिष्ठानों की पात्रता : प्रदेश के ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान, जिनके पास पीएएन और जीएसटी पंजीयन है। यह योजना समस्त श्रेणी के निजी प्रतिष्ठानों पर लागू होगी, यथा- प्रोपराइटरशिप, एचयूएफ, कंपनी, पार्टनरशिप, ट्रस्ट, समिति, आदि।

फैक्ट फाइल

पोर्टल पर यह है प्रदेश की स्थिति

23276 कुल पंजीकृत प्रतिष्ठान

83698 कुल प्रकाशित पद

926833 कुल पंजीकृत अभ्यर्थी

37506 कुल जनरेट अनुबंध

27986 कुल स्वीकृत अनुबंध

24637 कुल अनुमोदित अनुबंध

20265 कुल ज्वाइंनिंग अभ्यर्थी

आंकड़े 30 जून की स्थिति में, पोर्टल से लिए गए हैं।

इनका कहना...मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना युवाओं के भरण पोषण के लिए अच्छी योजना है। पोर्टल चालू है, कभी-कभी तकनीकी प्राब्लम कारण बंद हो सकता है। नए युवाओं की ज्वाइंनिंग के लिए प्रक्रिया चल रही है। स्टाइपेंड नहीं मिल रहा है यह मामला हमारे स्तर का नहीं है। शासन और कंपनियों के बीच है। जीपी तिवारी, प्राचार्य, आइटीआई खंडवा

Published on:
01 Jul 2024 12:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर