गांधीनगर में चिल्ड्रन्स रिसर्च यूनिवर्सिटी और गांधीनगर महानगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार चिल्ड्रन्स हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन हुआ। इस दौरान बच्चों और अभिभावकों ने पारंपरिक खेल खेले।
चिल्ड्रन्स रिसर्च यूनिवर्सिटी और गांधीनगर महानगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पहली बार चिल्ड्रन्स हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन हुआ। छ-5 सर्कल से यूनिवर्सिटी तक के मार्ग पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया। इसका शुभारंभ यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. टी.एस. जोशी की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को डिजिटल दुनिया से दूर कर शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास की दिशा में प्रेरित करना है। 2 से 14 वर्ष के बच्चों तथा उनके माता-पिता ने पारंपरिक भारतीय खेलों जैसे रस्सीकूद, आंख मिचौली, लंगड़ी, बोर्ड गेम्स, विज्ञान प्रयोग, कठपुतली, लकड़ी के खिलौने, गिल्ली-डंडा और कुकड़ी का आनंद लिया। यहां ड्राइंग, पेपर क्राफ्ट, डांस जैसी विभिन्न रचनात्मक और मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। निसर्ग कम्युनिटी साइंस सेंटर के डॉ. अनिल पटेल ने बच्चों को विज्ञान के अनूठे प्रयोग सिखाए। कलाम इनोवेटिव स्कूल-अमरेली ने लकड़ी से बने हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। यहां दूध का निःशुल्क वितरण किया गया।