सापराध मानव वध सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज किया गया था मामला राजकोट. शहर के इंदिरा सर्कल के पास चार लोगों को कुचलने वाले सिटी बस चालक शिशुपाल राणा को गांधीग्राम पुलिस ने सोमवार को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सापराध मानव वध सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया […]
राजकोट. शहर के इंदिरा सर्कल के पास चार लोगों को कुचलने वाले सिटी बस चालक शिशुपाल राणा को गांधीग्राम पुलिस ने सोमवार को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सापराध मानव वध सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
शहर में 150 फीट रिंग रोड पर इंदिरा सर्कल के पास बुधवार 16 अप्रेल को सुबह करीब 10 बजे कोटेचा चौक से आकाशवाणी चौक जाने का सिग्नल खुलने पर कोटेचा चौक से मनपा की सिटी बस अचानक तेज गति से आई।
बस चालक ने सड़क के पैदल यात्री, बाइक सवार और कार चालक को कुचल दिया था। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। इस बीच, घटनास्थल पर लोगों ने पत्थर फेंककर सिटी बस के कांच तोड़ दिए।
बाद में भीड़ ने बस का दरवाजा खोला, बस चालक को उसकी सीट से खींच लिया, उसे नीचे गिराकर सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे वह बेहोश हो गया। घटना के संबंध में दुर्घटना का कारण बनने वाले बस चालक शिशुपाल राणा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी बस चालक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और गांधीग्राम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने कहा कि खुद से ब्रेक नहीं लगी थी, इसी कारण यह घटना हुई।