अगले दो-तीन दिन बाद मौसम फिर से करवट ले सकता है और तापमान बढऩे के साथ एक बार फिर तेज गर्मी की शुरूआत हो जाएगी।
भीषण गर्मी के बीच मई माह की शुरूआत से ही बदले मौसम ने तपन के साथ गर्मी से भी राहत दिला दी है। पिछले पांच दिन की बात करें तो सागर शहर में अधिकतम तापमान 6.8 डिग्री लुढ़ककर बुधवार को 34.5 डिग्री पर पहुंच गया है तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 22.1 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 7 और न्यूनतम 4 डिग्री नीचे पहुंच गया है।
बुधवार सुबह से आसमान साफ रहा, लेकिन बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। तापमान में गिरावट का एक कारण मंगलवार देर रात जिले ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी बताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। हालांकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो-तीन दिन बाद मौसम फिर से करवट ले सकता है और तापमान बढऩे के साथ एक बार फिर तेज गर्मी की शुरूआत हो जाएगी।
दिन अधिकतम न्यूनतम
शनिवार 41.3 25.4
रविवार 39.0 24.1
सोमवार 38.2 23.8
मंगलवार 36.4 21.5
बुधवार 34.5 22.1