समाचार

तिरुपति में श्रद्धालु 18 घंटे लाइन में लग, कर रहे सर्वदर्शन

तिरुपति में श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़

less than 1 minute read
Jul 01, 2024

तिरुपति. श्री वेंकटेश्वर मंदिर में प्रतिदिन 75000 से 80000 से अधिक तीर्थयात्री आ रहे हैं। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तिरुमाला में आने वाले तीर्थयात्रियों की भीड़ के लिए दर्शन की कुशल प्रणाली शुरू की है। 'सर्वदर्शन' नि:शुल्क दर्शन है, जहां तीर्थयात्री वैकुंठम क्यू कॉम्प्लेक्स द्वितीय के डिब्बों में भगवान की झलक पाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हैं। शनिवार को भगवान के दर्शन करने के लिए 80,404 लोग पहुंचे थे।

स्लॉटेड सर्व दर्शन टोकन के बिना कतार में आने वाले भक्त सर्वदर्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। श्रीवारी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को 18 घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। खासकर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को आम भक्तों की भगवान के दर्शन के लिए और अधिक समय तक लंबी कतारें लगी रहती हैं। कतार में लगे पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं, बूढ़ों और विकलांगों को श्रीवारी की एक झलक पाने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है।

Published on:
01 Jul 2024 02:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर