समाचार

कुमारधारा नदी के जल वाले ड्रमों में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पानी में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव होने की आशंका के कारण भक्तों को नदी के पास न जाने को कहा गया है। मंदिर प्रबंधन ने भक्तों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए कुमारधारा नदी से पानी इकट्ठा करके उसे ड्रमों में डालने का विकल्प चुना है।

less than 1 minute read
Jul 16, 2024

-स्नान घाट डूबा

- कुक्के सुब्रमण्य मंदिर प्रबंधन ने चेताया

बेंगलूर. लगातार बारिश के कारण कुक्के सुब्रमण्य मंदिर Kukke Subramanya Temple के पास कुमारधारा नदी में जलस्तर बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार स्नान घाट डूब चुका है। श्रद्धालुओं को पवित्र डुबकी लगाने में कठिनाई हो रही है। मंदिर प्रबंधन ने डुबकी लगाने की उम्मीद कर रहे श्रद्धालुओं को निर्देश जारी कर चेताया है।

नदी के पास न जाने की सलाह

पानी में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव होने की आशंका के कारण भक्तों को नदी के पास न जाने को कहा गया है। मंदिर प्रबंधन ने भक्तों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए कुमारधारा नदी से पानी इकट्ठा करके उसे ड्रमों में डालने का विकल्प चुना है। इससे श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने का एक और विकल्प मिल गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाट के पास गार्ड और मंदिर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

मलनाड क्षेत्र पर बारिश का कहर

चिकमगलूरु जिले में स्थित मलनाड जैसे क्षेत्रों में औसत से अधिक वर्षा हो रही है। मुदिगेरे, कोप्पा, श्रृंगेरी, एन.आर. पुर और कलसा के कई क्षेत्र बारिश का कहर झेल रहे हैं। स्थानीय लोगों को बहुत असुविधा हो रही है। इसके अलावा, तुंगभद्रा और हेमावती जैसी नदियों में बारिश के कारण पानी का बहाव अधिक हो गया है। मलनाड क्षेत्र में, ये नदियां खतरे के स्तर से ऊपर हैं और उनके आस-पास रहने वाले नागरिकों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी गई है।

Updated on:
18 Jul 2024 11:23 am
Published on:
16 Jul 2024 08:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर