समाचार

डीजे मीडियाप्रिंट ने 2:1 बोनस को मंजूरी दी

मुंबई. डीजे मीडियाप्रिंट एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डिरेक्टर्स ने 2:1 बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी है। कंपनी बोर्ड ने शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन अधिकृत शेयर पूंजी को 15 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपए करने की भी मंजूरी दे दी। बोनस शेयर जारी होने के बाद कंपनी की शेयर पूंजी रु. […]

less than 1 minute read
Jun 22, 2024

मुंबई. डीजे मीडियाप्रिंट एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डिरेक्टर्स ने 2:1 बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी है। कंपनी बोर्ड ने शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन अधिकृत शेयर पूंजी को 15 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ रुपए करने की भी मंजूरी दे दी। बोनस शेयर जारी होने के बाद कंपनी की शेयर पूंजी रु. 10,82,78,400 से बढकर 32,48,35,200 रुपए होगी। बोनस शेयर बोर्ड की मंजूरी की तारीख से 2 महीने के भीतर यानी 18 अगस्त, 2024 तक शेयरधारकों के खाते में जमा कर दिए जाएंगे। डीजे मीडियाप्रिंट एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिनेश कोटियन ने कहा, कंपनी अपने मजबूत विकास पथ को जारी रखे हुए है, जो नए ऑर्डर और मौजूदा ग्राहकों के तेज कारोबार से प्रेरित है। हमें हाल ही में नवी मुंबई पुलिस विभाग से स्कैनिंग और दस्तावेज़ प्रबंधन समाधान के लिए एक ऑर्डर मिला है, साथ ही प्रिंटिंग, डिस्पैच और बल्क स्कैनिंग सेवाओं के लिए रु. 6 करोड़ का ऑर्डर भी मिला है। इसके अलावा, हमने भारत में 8 नए ट्रेलरों के साथ अपने लॉजिस्टिक्स व्यवसाय को भी बढ़ावा दिया है वित्त वर्ष 2025 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि 7% से अधिक होने की उम्मीद है और डीजेएमएल मजबूत आपूर्ति श्रृंखला, एक्सप्रेस वितरण और लॉजिस्टिक्स समाधानों के साथ देश का समर्थन करने के लिए तैयार है।

Published on:
22 Jun 2024 12:22 am
Also Read
View All

अगली खबर