जयपुर में 30 और उदयपुर, जोधपुर में 10-10 बसें चलेंगी। इन बसों के रूट शहराें के पर्यटन स्थलों से जोड़े जाएंगे।
-- जयपुर में 30, जोधपुर-उदयपुर में 10-10 बसें आएंगी, पर्यटन स्थलों से जुड़ेंगे रूट
-- आगामी छह महीने में शुरू होगा संचालन, जनवरी में होगा ट्रायल
जयपुर। जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में पर्यटकों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए सरकार डबल डेकर इलेक्टि्क बस चलाएगी। जयपुर में 30 और उदयपुर, जोधपुर में 10-10 बसें चलेंगी। इन बसों के रूट शहराें के पर्यटन स्थलों से जोड़े जाएंगे। बसों में एक बार टिकट लेने के बाद पूरे दिनभर सफर किया जा सकेगा। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से इन बसों के रूट जोड़े जाएंगे, ताकि शहरों मेें आने वाले पर्यटकों की पर्यटन स्थलों तक आवाजाही आसान हो सके। आगामी छह महीने में तीनों शहरोें में इन डबल डेकर इलेक्टि्क बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। संभवत: जनवरी में बसों का ट्रायल की जाएगी। जयपुर में इन बसों का संचालन जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से किया जाएगा।दरअसल, केन्द्र की ओर से देशभर में 10 हजार इलेक्टि्क बसें दी जा रही हैं। इनमें से जयपुर को 1150 बसें मिलेंगी। इनके अतिरिक्त 50 डबल डेकर इलेक्टि्क बस तीनों शहरों (जयपुर, जोधपुर, उदयपुर) के लिए दी जाएंगी। पूणे में इन बसों की टेस्टिंग पूरी हो गई है। अब शहरों में इनकी टेस्टिंग की जाएगी।
--जयपुर में पहले भी पर्यटकों के लिए बस सेवा का संचालन
सार्वजनिक परिवहन सेवा में पहली बार डबल डेकर बसों का संचालन किया जा रहा है। हालांकि जयपुर में पर्यटकों के लिए जयपुर दर्शन नाम से जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल ) की ओर से बसों का संचालन वर्ष 2013 में किया गया। लेकिन बसों यात्रियों की कमी के चलते यह योजना फेल हो गई और बसों को बंद कर दिया गया। अब डबल डेकर बसों को शुुरू करने से पहले जेसीटीएसएल की ओर से तैयारी की जा रही है। बसों के रूट पर्यटकों की आवाजाही, ठहरने के स्थान और पर्यटक स्थानों को देखते हुए तय किए जाएंगे। जेसीटीएसएल की ओर से मुम्बई में संचालित हो रही डबल डेकर बसों की संचालन व्यवस्था का भी अध्ययन किया जा रहा है।