भीलवाड़ा

पुष्य नक्षत्र के कारण बाजारों में ग्राहकों की रौनक रही

लोगों ने सोना व चांदी की जमकर खरीदारी

less than 1 minute read
Oct 16, 2025
Due to Pushya Nakshatra, the markets were full of customers.

बुध पुष्य नक्षत्र के चलते बुधवार को सोने-चांदी और वाहनों की खूब खरीदारी की गई और दो दिन में करोड़ों का कारोबार हुआ। इस महीने में पुष्य नक्षत्र मंगलवार व बुध पुष्य नक्षत्र बुधवार का होने के कारण सोने-चांदी के आभूषणों की दुकानों और वाहनों के शोरूम पर खूब खरीदारी हुई। लोगों ने दुपहिया वाहनों के शोरूम पर पहुंचकर अपनी पसंदीदा वाहन की बुकिंग की और कई लोगों ने खरीदारी भी की। आभूषणों की दुकानों पर अधिकांश: महिलाएं अपनी पसंद के जेवरात खरीदती नजर आईं। किसी ने कानों की बालियां तो किसी ने हाथों के सोने के कंगन खरीदे। हालांकि सोने व चांदी के दाम सुनकर महिलाओं के साथ आए उनके पति, भाई या अन्य परिजनों के होश उड़ गए, लेकिन महिलाओं की पसंद के चलते उन्हें जेवरात खरीदना ही पड़े। सोने, चांदी के रेट काफी अधिक होने के चलते लोगों को अनुमान से भी अधिक खर्च करना पड़े। बुधवार को सोना 1.31 लाख रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया, जबकि चांदी के रेट 1.70 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बोले गए। वहीं अन्य सामानों की भी बाजार में अच्छी खरीदारी की, जिससे बाजार में चहल पहल नजर आई। ऑटो मोबाइल क्षेत्र में भी खरीदारी और बुकिंग हुई।

व्यापारियों ने बताया कि इन दो दिन में करीब 50 करोड़ की खरीदारी हुई है। पुष्य नक्षत्र पर शुभ संयोग के कारण बाजार गुलजार दिखा। लोगों ने खूब खरीदारी की जिससे व्यापारियों पर धनवर्षा रही। ग्राहकों ने भी ऑफरों का लाभ उठाया। अब व्यापारियों को दीपावली तक धनवर्षा होने की उम्मीद है। इसके अलावा काफी संख्या में लोग धनतेरस के लिए भी बुकिंग करा रहे हैं।

ज्वेलर्स व्यापारी मनीष बहेडि़या ने ने बताया कि त्योहारी सीजन चल रहा है। पुष्य नक्षत्र दीपावली की खरीदारी के लिए शुभ नक्षत्र है। हल्की ज्वेलरी और डायमंड के आभूषणों की भी मांग रही।

Published on:
16 Oct 2025 08:49 am
Also Read
View All

अगली खबर