Entertainment: एक ओर जहां, अदाकारा शर्वरी अपनी आने वाली फिल्म के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। वहीं, सलमान खान ने अपने बरसों पुराने दोस्त सूरज बड़जात्या को ओटीटी डेब्यू के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Entertainment: मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री शर्वरी (Sharvari) ने समंदर किनारे शानदार मंडे मोटिवेशन (Monday Motivation ) दिया है। शर्वरी (Sharvari) ने एक बार फिर अपने जबरदस्त फिटनेस रूटीन से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। वह हमेशा अपने मंडे मोटिवेशन पोस्ट्स से लोगों को प्रेरित करती हैं और इस बार उन्होंने बीच पर टायर फ्लिप करके अपनी शानदार फिटनेस का प्रदर्शन किया। वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स की आगामी फिल्म अल्फा के अगले एक्शन शेड्यूल से पहले वह खुद को पूरी तरह से तैयार कर रही हैं। वर्ष 2024 पूरी तरह से शर्वरी के नाम रहा है। वह अब बॉलीवुड की सबसे चर्चित और डिमांड में रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक बन गई हैं!
Entertainment: मुंज्या जैसी 100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया, जिसमें उनका गाना तरस ग्लोबल हिट साबित हुआ। इसके अलावा, महाराज की शानदार स्ट्रीमिंग सक्सेस और इंटेंस एक्शन-थ्रिलर वेदा में उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। शर्वरी (Sharvari) की नई मंडे मोटिवेशन तस्वीरों में उनका बीच पर किया गया टायर फ्लिप वर्कआउट सभी को हैरान कर रहा है। उनकी सिक्स-पैक एब्स और टोन्ड बॉडी देखकर फैंस दंग रह गए हैं!इस पोस्ट के लिए उन्होंने मज़ेदार कैप्शन दिया। अच्छे बीच वर्कआउट से कभी थकान महसूस नहीं होती। #मंडे मोटिवेशन (Monday Motivation) शर्वरी (Sharvari) फिल्म अल्फा में आलिया भट्ट के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। द रेलवे मैन फेम शिव रवैल निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
Entertainment: 27 वर्षीय शर्वरी (Sharvari) का जन्म मुंबई में हुआ था। उन्होंने दादर स्थित दादर पारसी यूथ असेंबली हाई स्कूल और रूपारेल कॉलेज से पढ़ाई की। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी उनके नाना हैं। शर्वरी (Sharvari) ने 'द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए' से 2020 में ओटीटी डेब्यू किया था। वहीं, 2021 में सैफ अली खान-रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर बंटी और बबली 2 से शर्वरी (Sharvari) ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। 2024 में आई हॉरर-कॉमेडी मुंज्या की सफलता ने उनकी डिमांड बढ़ा दी। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
Entertainment: मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्मकार सूरज बड़जात्या को उनकी सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' के लिये शुभकामना दी है। सूरज बड़ाजात्या ने 'बड़ा नाम करेंगे' के जरिये ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है। यह सीरीज सोनी लिव पर 7 फरवरी से र्स्टीम हो रही है। सलमान खान (Salman Khan) ने सूरज बड़जात्या के साथ ‘मैंने प्यार किया’ ,‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सूरज बड़जात्या की पहली ओटीटी सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे' को सलमान खान ने बेहद खास बताया है। Salman Khan ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। Salman ने 'बड़ा नाम करेंगे' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, 'सीरीज 'बड़ा नाम करेंगे! सूरज, देवांश और पूरी टीम को बहुत शुभकामनाएं। यह सीरीज कुछ खास होने वाली है'। सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ में ऋतिक घनशानी, आयशा कादुस्कर, कंवलजीत सिंह, अल्का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, ज़मील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियम्वदा कांत, ओम दुबे और भावेश बबानी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं।
Entertainment: बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) और सूरज बड़जात्या की दोस्ती काफी पुरानी है। दोनों ने 1989 में आई मैंने प्यार किया के जरिए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की शुरुआत की थी। एक ओर जहां, सूरज पर पिता राजकुमार और दादा ताराचंद बड़जात्या की लैगेसी को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने का दबाव था। वहीं, सलमान खान, जो मैंने प्यार किया से पहले बीवी हो तो ऐसी में दिखाई तो दिए थे, लेकिन वे फिल्म में सैकेंड लीड में थे। इसलिए शोले, दीवार जैसी फिल्मों के लीजेंड लेखक सलीम खान के बेटे को भी बॉलीवुड में लीड एक्टर के तौर पर खुद को साबित करना था। फिल्म हिट रही और दोनों को आगे बढ़ने का धरातल मिला। इसके बाद सूरज जब भी फिल्म का निर्माण करते थे तो वे अपनी फिल्म में Salman Khan को लीड एक्टर के तौर पर कास्ट करते थे।