समाचार

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 20 अप्रैल से भरे जाएंगे परीक्षा फार्म, इस तारीख के बाद नहीं मिलेगा मौका

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड  विश्वविद्यालय के सम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म 20 अप्रैल से भरे जाएंगे। एलएलएम, बीबीए (पुराना पाठयक्रम), बीसीए, बीलिब, एमलिब, एमएसडब्लू, पीजीडीसीए, बीकॉम (वित्त/वित्तीय सेवा) सम सेमेस्टर वर्ष 2024 के संस्थागत, भूतपूर्व एवं बैक परीक्षा के छात्र परीक्षा फार्म भर सकते हैं।   30 अप्रैल के बाद नहीं भरे जाएंगे परीक्षा फार्म […]

less than 1 minute read
Apr 16, 2024
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड  विश्वविद्यालय

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म 20 अप्रैल से भरे जाएंगे। एलएलएम, बीबीए (पुराना पाठयक्रम), बीसीए, बीलिब, एमलिब, एमएसडब्लू, पीजीडीसीए, बीकॉम (वित्त/वित्तीय सेवा) सम सेमेस्टर वर्ष 2024 के संस्थागत, भूतपूर्व एवं बैक परीक्षा के छात्र परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

30 अप्रैल के बाद नहीं भरे जाएंगे परीक्षा फार्म

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एमएजेपीआरयू की वेबसाइट www.mjpru.ac.in/onlinecxaminationfom या https://mjpruiums.in पर आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल है। छात्रों को 30 अप्रैल तक ऑनलाइन ही परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी संबंधित कॉलेज में दो मई तक जमा करनी होगी। इसके बाद संबंधित कॉलेजों को दो मई तक ही परीक्षा फार्म ऑनलाइन सत्यापित करके विश्वविद्यालय को फॉरवर्ड करने होंगे।

विश्वविद्यालय परिसर और महाविद्यालयों के लिए आदेश जारी

एक्जाम कंट्रोलर ने बताया कि परीक्षा फार्म भरने को लेकर विश्वविद्यालय परिसर व संबंद्ध सभी महाविद्यालयों को लेकर आदेश जारी किया गया है। अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन फार्म जमा करने और विभाग द्वारा आनलाइन एप्रूव करने की अंतिम तिथि दो मई 2024 रखी गई है। परीक्षा शुल्क को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिग के जरिए जमा किया जा सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर