एग्जीबिशन के दौरान तेज बारिश होने से आर्ट गैलरी में पानी भर गया, जिससे कई कीमती पेंटिंग्स को नुकसान भी पहुंचा। इस दौरान वहां मौजूद पेंटिंग आर्टिस्ट और कला प्रेमियों की नाराजगी भी देखने को मिली।
Solo Art Exhibition : शहर के एक निजी होटल में बुधवार को पूर्व आईएएस व कलाकार किरण सोनी गुप्ता की सोलो आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। एग्जीबिशन में 142 पेंटिंग को आर्ट गैलरी में शोकेस किया गया। एग्जीबिशन की संयोजक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि एक्रेलिक कलर से पेंटिंग में राजस्थानी कल्चर को प्रदर्शित किया गया है। कलर्स में ब्लू, ग्रीन और पिंक कलरों का वन इस्तेमाल कर किसानों के मुरों को पेटिंग के जरिए दर्शाया है।
उन्होंने बताया कि पहले गंगानगर जिला करलेक्टर रहीं, तब यहां किसानों के कई मुद्दों को सुनती थीं, उन्हीं मुद्दों को देखकर में ड्यूटी ऑफ होने के बाद किसानों से जुड़ी मांगों की पेंटिंग बनाया करती थी। ड्यूटी के दौरान कई बार काम के प्रेशर को कम करने के लिए, मैंने कई पेंटिंग बनाई है।
एग्जीबिशन के दौरान तेज बारिश होने से आर्ट गैलरी में पानी भर गया, जिससे कई कीमती पेंटिंग्स को नुकसान भी पहुंचा। इस दौरान वहां मौजूद पेंटिंग आर्टिस्ट और कला प्रेमियों की नाराजगी भी देखने को मिली।
आरिफ खान की रिपोर्ट