Festival 2024: भाद्रपद महीने को भादव या भादो के नाम से भी जाना जाता है, इस बार इस महीने की शुरुआत 20 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इस माह हिंदू धर्म के अनेक बड़े व्रत-त्योहार की लंबी श्रृंखला है।
Festival 2024: हिंदू कैलेंडर का छठा महीना यानी भाद्रपद शुरू हो गया है। जो 17 सितंबर तक रहेगा। इस अवधि में त्योहारों की लंबी श्रृंखला रहेगी। जो 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के साथ प्रारंभ होगी। जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को भाद्रपद की पूर्णिमा रहेगी। यह चातुर्मास के चार पवित्र महीना में दूसरा है।
इस भादो माह में कई व्रत त्योहार की एक लंबी श्रृंखला भी रहेगी। जो जन्माष्टमी के साथ प्रारंभ हो जाएगी। ज्योतिषियों के मुताबिक भादो मास पवित्र महीना है और यह भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय महीना भी है। इसी महीने श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। साथ ही इस महीने बहुला चौथ और हल षष्ठी के साथ डोल ग्यारस सहित कई बड़े और खास व्रत (Festival 2024) त्यौहार भी आएंगे।
इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त मनाई जाएगी। इसी तरह गणेश चतुर्दशी 7 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन से 10 दिवसीय गणेश उत्सव मनाया जाएगा। धार्मिक चहल-पहल वाला त्योहार होने की वजह से काफी पूर्ण वाला महीना साबित होता है।
Festival 2024: ज्योतिषियों के मुताबिक भादो माह में कई व्रत त्योहार आएंगे। जिसमें 24 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का जन्म दिवस यानी हलछठ का व्रत (Festival 2024) किया जाता है। वहीं 26 अगस्त को जन्माष्टमी, 29 अगस्त को एकादशी, 2 सितंबर को अमावस्या, 6 सितंबर को हरितालिका तीज, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 11 सितंबर को राधा अष्टमी, 13 सितंबर को तेजा दशमी, 14 सितंबर को डोल ग्यारस और 17 सितंबर अनंत चतुर्थी त्योहार मनाए जाएंगे।