समाचार

दो राशन दुकानों में 31 लाख के खाद्यान्न की हेराफेरी, दो विक्रेताओं पर मामला दर्ज

अमेरा और राखी में संचालित राशन दुकानों में गड़बड़ीडिंडौरी. जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम अमेरा और राखी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में 31 लाख 33 हजार 658 रुपए के राशन में हेरफेर का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने दोनों दुकान संचालकों के […]

2 min read
Jun 27, 2024

अमेरा और राखी में संचालित राशन दुकानों में गड़बड़ी
डिंडौरी. जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम अमेरा और राखी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में 31 लाख 33 हजार 658 रुपए के राशन में हेरफेर का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने दोनों दुकान संचालकों के विरुद्ध शहपुरा थाना में धारा 409 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 और 7 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार दोनो राशन दुकानों में खाद्यन्न वितरण में अनियमितता की शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग शहपुरा जयंत असराटी ने शासकीय उचित मूल्य दुकान अमेरा तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान राखी की जांच की थी। जांच के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान अमेरा की जांच विक्रेता दलसिंह वरकडे की उपस्थिति में की गई थी। जांच में पाया गया कि दुकान में चावल 651.33 क्विंटल, गेंहू 69.92 क्विंटल, शक्कर 1.44 क्विंटल तथा नमक 6.55 क्विंटल शेष स्टाक के रूप में दर्ज था, लेकिन भौतिक सत्यापन में मौके पर दुकान के गोदाम में चावल केवल 0.30 क्विंटल,गेंहू 0.50 क्विंटल, तथा नमक 5 क्विंटल ही पाया गया। इस प्रकार चावल 651.03 क्विंटल, गेंहू 69.42 किंटल, शक्कर 1.44 क्विंटल तथा नमक 1.55 क्विंटल कम पाया गया। राशन दुकान में राशन की मात्रा कम पाए जाने पर गड़बड़ी उजागर हुई। कम पाए गए राशन का अनुमानित बाजार मूल्य 28 लाख 18,525 रूपए आंका गया है। इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान राखी की जांच विक्रता दलसिह बरकडे की मौजूदगी में की गई। यहां माह नवंबर 2023 के लिए आवंटित 65.03 क्विंटल चावल,17.34 क्विंटल गेहू, 3.15 क्विंटल शक्कर किसी भी पात्र परिवार को वितरित नहीं किया गया। मौके में राशन भी नहीं पाया गया। राशन का अनुमानित मूल्य 3 लाख 15173 रूपए आंका गया है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Updated on:
27 Jun 2024 12:15 pm
Published on:
27 Jun 2024 12:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर