पटवारी : नए पटवारियों की 4 माह की ट्रेनिंग पूरी, दो माह फील्ड में करेंगे प्रैक्टिकल
पटवारियों के कुल स्वीकृत पद 444 है, 298 कार्यरत हैं, नए 142 में से 90 ने किया ज्वाइन, शेष 52 को पसंद नहीं आने पर दूसरे विभाग में चले गए
52 को पटवारी की नौकरी पसंद नहीं
जिले में 142 में से 90 ने किया ज्वाइन किया। शेष 52 को पटवारी की नौकरी पसंद आने पर अन्य विभाग में चले गए। ज्वाइन करने वाले पटवारियों का चार माह का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है। अब दो माह का प्रशिक्षण फील्ड में करेंगे। तहसीलदार पटवारियों को भेज दिया गया है। राजस्व सर्किल क्षेत्र में प्रशिक्षु पटवारी पुराने पटवारियों के साथ फील्ड विजिट ओर प्रैक्टिकल करेंगे।जिले में पटवारियों के कुल स्वीकृत पद 444 है। वर्तमान समय में 298 पटवारी कार्यरत हैं। नए पटवारियों के ज्वाइन करने के बाद संख्या बढ़कर 388 हो गई है। अभी भी 56 पटवारी हल्का अतिरिक्त प्रभार पर हैं।
दूसरे विभाग में ज्वाइंनिंग के लिए आया पत्र
प्रशिक्षु पटवारियों में भी संभावना है कि दो पटवारियों को दूसरे विभाग ज्वाइंनिंग के लिए पत्र आया है। वह भी जल्द ही छोड़ सकते हैं। भू-अधीक्षक ने बताया कि ज्वाइन करने वाले पटवारियों का चार माह का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण हो गया है। शेष दो माह का प्रशिक्षक फील्ड में दिया जाएगा। सभी को तहसीलों में भेज दिया गया है। रिक्त पदों पर नियुक्त के लिए शासन की गाइड लाइन का इंतजार किया रहा है। बताया गया कि शासन स्तर पर वेटिंग लिस्ट से चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जल्द जारी हो सकती है।
अतिरिक्त प्रभार 146 पटवारी हल्का
नए पटवारियों का प्रशिक्षण दो माह बाद पूर्ण होगा। वर्तमान समय में 146 पटवारी हल्का अभी भी अतिरिक्त प्रभार पर संचालित हो रहे हैं। फसल की गिरदावरी समेत अन्य राजस्व कार्य प्रभावित हो रहा है। खंडवा में 22 नए पटवारियों को भेजा गया है। शेष अन्य तहसीलों में भेजे गए हैं। प्रशिक्षु पटवारियों के पहुंचने के बाद वर्तमान पटवारियों के तकनीकी कार्य आधान हो जाएंगे। बताया गया कि पुराने पटवारियों की तुलना में नए पटवारियों को तकनीकी जानकारी अधिक है।
वर्जन
शासन की गाइड लाइन के तहत नए पटवारियों की चार माह की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। प्रैक्टिकल के लिए तहसीलों में भेज दिया गया है। दो माह की शेष ट्रेनिंग फील्ड में स्थल पर प्रशिक्षण लेंगे। कैलाश सिसोदिया, प्रभारी भू-अधीक्षक