गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत गुजरात की झांकी आकर्षण बनी। यह झांकी लगातार तीसरे वर्ष जनता की पसंद बनी।
गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत गुजरात की झांकी को पॉपुलर चॉइस श्रेणी में पहला स्थान मिला। गुजरात : आनर्तपुर से एकता नगर तक - विरासत से विकास का अद्भुत संगम को इस श्रेणी में सबसे ज्यादा वोट मिले। इस तरह गुजरात की झांकी ने इस श्रेणी में लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान हासिल कर जीत की हैट्रिक लगाई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस उपलब्धि के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने जताया किया कि प्रधानमंत्री के मंत्र विकास भी, विरासत भी को गुजरात जनभागीदारी के जरिए साकार कर रहा है और भविष्य में भी अग्रणी रहेगा।
गणतंत्र दिवस की परेड में अलग-अलग राज्यों और सरकार के मंत्रालयों एवं विभागों की 31 झांकियां प्रस्तुत की गई थीं। गुजरात के सूचना विभाग की ओर से प्रस्तुत झांकी में गुजरात के आधुनिक विकास की गाथा को प्राचीन विरासत के साथ प्रस्तुत किया गया था। ऑनलाइन वोटिंग कर पॉपुलर चॉइस श्रेणी की सर्वोत्तम झांकी का चयन किया गया, जिसमें गुजरात की झांकी को जनता ने सबसे अधिक वोट दिए।