हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने दो किलो 50 ग्राम अफीम सहित युवक को किया गिरफ्तार, चित्तौडगढ़़ जिले से हनुमानगढ़ देने आया था नशे की सप्लाई, पुलिस कर रही तस्करी के नेटवर्क की पड़ताल
हनुमानगढ़. चित्तौडगढ़़ जिले से हनुमानगढ़ में अफीम की सप्लाई देने आए युवक को जंक्शन थाना पुलिस ने दबोच लिया। उसके कब्जे से 10 लाख रुपए कीमत की अफीम बरामद की। पुलिस आरोपी से तस्करी के नेटवर्क की पड़ताल में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार एसपी हरी शंकर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच टाउन थाना प्रभारी सुभाषचंद्र कच्छावा को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार उदयलाल उर्फ उदा पुत्र नारायण गाडरी निवासी गाडरी मोहल्ला तुम्बरिया पीएस गंगरार, जिला चित्तौडगढ़़ के कब्जे से रविवार को गश्त के दौरान 2 किलो 50 ग्राम अफीम जब्त की गई। उससे नशे की सप्लाई व खरीद के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में कांस्टेबल संदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, चंद्रविजय शेखर, हेमेंद्र सिंह और अजायब सिंह शामिल रहे। विशेष भूमिका कांस्टेबल सुरेंद्र सांखला की रही।
हनुमानगढ़. सदर थाना पुलिस ने रविवार को नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से अफीम व पोस्त बरामद किया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच जंक्शन थाना प्रभारी लक्षमणसिंह राठौड़ को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी अजय गिरधर ने गश्त के दौरान हर्ष सोनी पुत्र नरेश सोनी निवासी वार्ड पांच जंडावाली को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चार किलो 34 ग्राम पोस्त तथा 91 ग्राम अफीम बरामद की गई। उससे नशीले पदार्थों की बिक्री व सप्लाई के संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई अजय गिरधर, एचसी अमर सिंह, कांस्टेबल सरजीत सिंह, चंद्रभान व सुरेन्द्र कुमार शामिल रहे। विशेष भूमिका कांस्टेबल मनोज कुमार की रही।
हनुमानगढ़. टाउन पुलिस ने 11.5 किलोग्राम पोस्त सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार एसआई मोहर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त के दौरान शेरगढ़ से मुण्डा रोड की तरफ रोही चक 12 केएसपी में संदिग्ध युवक की तलाशी ली। उसके पास थैले से 11 किलो 500 ग्राम पोस्त बरामद हुआ। आरोपी की पहचान हरजिन्द्र सिंह उर्फ मोटा (25) पुत्र मलकीत सिंह निवासी गंगा पीएस सदर डबवाली के रूप में हुई। मामले की जांच जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह को सौंपी गई है।