वासणा बैरेज के तीन गेट खोल, दो अंडरपास भी ट्रैफिक के लिए करने पड़े बंद, कई दिनों के विराम के बाद बरसात
अहमदाबाद शहर के कई क्षेत्रों में गुरुवार को डेढ़ घंटे तक झमाझम बरसात हुई। सबसे अधिक दो इंच के करीब (47 मिलीमीटर) बारिश चांदखेड़ा में हुई। जोरदार बारिश होने के कुछ इलकों के निचले भागों में पानी भी भर गया। जबकि वासणा बैरेज में पानी के बढ़ते स्तर को नियंत्रण में करने के लिए तीन दरवाजे खोले गए। दूसरी ओर शहर का मीठाखली अंडरब्रिज और अखबारनगर अंडरब्रिज में पानी भरने के कारण दोनों को ट्रैफिक के लिए बंद भी किया गया।शहर में गुरुवार सुबह 11.30 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक विविध भागों में बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक 47 मिलीमीटर चांदखेड़ा क्षेत्र में दर्ज की गई। इसके अलावा वासणा में 44 मिलीमीटर, उस्मानपुरा में 31, मक्तमपुरा में 26, राणिप, चांदलोडिया में 19, दूधेश्वर में 18, पालडी में 17, गोता में 14, जोधपुर में 10, बोडकदेव व दाणीपीठ में औसतन नौ-नौ मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश के कारण चांदखेड़ा, उस्मानपुरा, घाटलोडिया जनतानगर, शास्त्रीनगर व अन्य कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया। दूसरी ओर बारिश के कारण वासणा बैराज का जलस्तर 134 फीट तक पहुंच गया, जिसे नियंत्रण में करने के लिए बैराज के गेट नंबर 30 को आधा फीट तथा गेट नंबर 24 और 28 को एक-एक फीट खोला गया।बारिश का पानी भरने के कारण दोपहर 12.14 बजे मीठाखली अंडरब्रिज को ट्रैफिक लिए बंद किया गया, जिसे दोपहर 2.26 बजे खोला गया। इसके अलावा 12.39 बजे बजे बंद किए गए अखबरानगर अंडरब्रिज को यातायात के लिए शाम 3.10 बजे खोला दिया गया।
अहमदाबाद शहर में इस मानसून के दौरान औसतन 19 इंच के करीब ( 479 मिलीमीटर) बारिश हो चुकी है। हालांकि शहर के उत्तर जोन में सबसे अधिक 585 मिलीमीटर (23.4 इंच) बारिश हुई है। इसके अलावा पूर्व जोन मे 501 मिलीमीटर दक्षिण जोन में 481, उत्तर पश्चिम जोन में 461, दक्षिण पश्चिम जोन में 454, पश्चिम जोन में 450 मिलीमीटर तथा मध्यजोन में 415 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
-------