दिल्ली में ग्रैप 4 लागू होने की वजह से दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में स्कूल हाइब्रिड मोड पर कर दिए गए हैं। राजस्थान, UP, MP, बिहार, हरियाणा, झारखंड और कई राज्यों के स्टूडेंट्स विंटर वेकेशन का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।
School Holidays Winter Vacation 2024: दिसंबर खत्म होने से पहले ही सर्दी ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। दिल्ली NCR में आए दिन तापमान में गिरावट होती जा रही है। साथ ही सुबह और रात में घना कोहरा भी छाने लगा है। दिल्ली में ग्रैप 4 लागू होने की वजह से दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में स्कूल हाइब्रिड मोड पर कर दिए गए हैं। राजस्थान, UP, MP, बिहार, हरियाणा, झारखंड और कई राज्यों के स्टूडेंट्स विंटर वेकेशन का इंतजार कर रहे हैं। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। क्रिसमस यानी 25 दिसंबर 2024 तक अधिकतर स्कूल बंद हो जाएंगे। जानिए राजस्थान, यूपी, MP समेत विभिन्न राज्यों में सर्दी की छुट्टी कब से होगीं शुरू -
दिल्ली NCR में ग्रैप 4 चल रहा है। इस वजह से स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने का करने का आदेश दिया गया है। स्कूल चाहें तो रिसोर्सेस के साथ अन्य फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस का फैसला कर सकते हैं। दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा,और फरीदाबाद में स्कूलों की टाइमिंग चेंज की गई है। इसके अलावा नर्सरी से क्लास 5 तक की कई क्लासेस ऑनलाइन मोड में ही चल रही हैं।
राजस्थान के स्कूलों में आमतौर पर क्रिसमस यानी 25 दिसंबर से विंटर वेकेशन की शुरुआत होती है, लेकिन राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अभी तक तय नहीं हुआ है कि 25 दिसंबर से विंटर वेकेशन शुरू होगी या नहीं। राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पिछले दिनों कहा कि था कि सर्दी की छुट्टी 25 दिसंबर से ही शुरू करना अनिवार्य नहीं है। मौसम को देखते हुए ही विंटर वेकेशन का फैसला लिया जाएगा।
कड़ाके की सर्दी के बीच MP के भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नए आदेश जारी किए हैं। दरअसल, भिंड के स्कूलों में अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक क्लासेस लगेंगी। बता दें कि यह फैसला मध्य प्रदेश में चल रही कोल्ड वेव को देखते हुए लिया गया है और नर्सरी से 12वीं तक, हर क्लास के लिए इसे लागू किया गया है।
उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में विंटर वेकेशन को लेकर अपडेट का इंतजार जारी है। सुबह और रात में घना कोहरा भी छाने लगा है। इसके चलते अधिकतर राज्यों में स्थित स्कूल इन दिनों 9 बजे के बाद से संचालित किए जा रहे हैं। इससे बच्चों को सुबह की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है।