महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
मोतीनगर थाना क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद समझाने गए पति व देवर पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना गुरुवार रात करीब 11.30 बजे की बताई जा रही है। मारपीट में एक युवक को कमर के नीचे चाकू लगने से गंभीर घाव हुआ है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार नेपाल पैलेस निवासी 30 वर्षीय रानी पत्नी पंकज सोनी ने शिकायत में बताया कि वह गुरुवार 8 मई को अपनी ननद को देखने मोहननगर वार्ड आई थी। ननद के पड़ोस में रहने वाले ओम सोनी व निस्सू सोनी पुरानी रंजिश के चलते गालीगलौज करने लगे। यह बात पति पंकज को फोन पर बताई तो वह देवर प्रमोद सोनी व अपने दोस्त विवेक रायकवार के साथ आए और उन्हें समझाने लगे तो ओम सोनी, निस्सू सोनी व ओम के पिता बिल्ले सोनी तीनों फिर से विवाद करने लगे। इसी बीच ओम सोनी ने हाथ में लिए चाकू से देवर प्रमोद पर हमला कर दिया। चाकू उसकी कमर के नीचे लगा और खून बहने लगा। पति पंकज व उनके दोस्त विवेक रायकवार ने बीच-बचाव किया तो बिल्ले सोनी व निस्सू सोनी ने लाठी व पाइप से मारपीट की।