Indian Railway: रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक कर रेल यात्रा करने वालों को बड़ी राहत प्रदान की है। अब इस एप के माध्यम से यात्री आसानी से कहीं भी- कभी भी टिकट जनरेट कर सकेंगे।
Indian Railway: यदि आप आपात स्थिति में रेल यात्रा करने स्टेशन पहुंच गए हैं और आपके पास टिकट नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अपने एंड्रायड मोबाइल फोन के जरिए आप फौरन रेलवे का यूटीएस एप डाउनलोड करें। रेलवे के यूटीएस मोबाइल ऐप (UTS Mobile App) से कोई भी यात्री तत्काल बिना लाइन में लगे ट्रेन का टिकट बुक करा सकता है।
इससे समय की बचत के साथ ही लाइन में लगने की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। अनारक्षित टिकट यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल रेल प्रशासन द्वारा यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा शुरू की गई है। अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करके ट्रेन में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं।
-गूगल प्ले स्टोर, विंडो प्ले स्टोर, एप्पल स्टोर से यूटीएस एप डाउनलोड करें तथा रजिस्ट्रेशन हेतु साइन अप करें।
-टिकटों के प्रकार का चयन करें। (यात्रा टिकट, सीजन टिकट, प्लेटफार्म टिकट तथा यात्रियों की संख्या)
-टिकट बुक करने के लिए आर-बॉलेट का उपयोग करें।
-आर- वॉलेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, अथवा यूटीएस काउंटर द्वारा न्यून्तम 100 रुपए और अधिकतम 9 हजार 500 रुपए तक 100 रुपए के गुणांक में रिचार्ज करें।
-टिकट बुक करने के लिए लॉगिन करें।
-मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें तथा मैसेज पर आए चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।
-मोबाइल ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकट दिखाया जा सकता है।
-टिकट बुक करने के लिए लाइन की जरूरत नहीं
-प्रारंभिक स्टेशन से न्यूनतम 30 मीटर व अधिकतम 20 किमी के दायरे में टिकट बुक कर सकेंगे
-पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो केशलेस टिकट बुक
-समय की भी बचत
-अनारक्षित टिकटों की बुकिंग
-सीजन टिकट जारी एवं नवीनीकृत
-आर-वॉलेट को शेष रकम चेक कर सकते हैं
-आर-वॉलेट सरेन्डर की भी सुविधा