समाचार

सोयतकलां पेट्रोल पंप के सामने हुआ हादसा, एक बुजुर्ग की मौके पर मौत

सुसनेर/सोयतकला मंगलवार को करीब 9:30 बजे इंदौर कोटा राजमार्ग पेट्रोल पंप के सामने एक गोरखनाथ आज तक घटित जिसमें टीवीएस लूना बाइक पर सवार 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार टीवीएस लूना बाइक पर सवार बालचंद पिता प्यारेलाल डांगी उम्र 55 वर्ष निवासी बडाय थाना बकानी […]

less than 1 minute read
crime news

सुसनेर/सोयतकला मंगलवार को करीब 9:30 बजे इंदौर कोटा राजमार्ग पेट्रोल पंप के सामने एक गोरखनाथ आज तक घटित जिसमें टीवीएस लूना बाइक पर सवार 55 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार टीवीएस लूना बाइक पर सवार बालचंद पिता प्यारेलाल डांगी उम्र 55 वर्ष निवासी बडाय थाना बकानी जिला झालावाड़ मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही सोयतकला पुलिस मौके पर पहुंची एवं मौका मोइना कर शव का पंचनामा बनाया और शव को पीएम के लिए सोयत कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया हम आपको बता दें सोयत कला में सर्विस रोड को लेकर विगत दिनों ज्ञापन दिया गया था उसके बाद एसडीम द्वारा समय अवधि के बाद 7 दिन के लिए आश्वासन दिया था पर सर्विस रोड को लेकर अभी तक कोई प्रक्रिया नहीं बनाई गई जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला वहीं 1 घंटे तक बुजुर्ग का शव रोड पर पड़ा रहा जिसके चलते 1 घंटे यातायात बाधित रहा वहीं उपस्थित लोगों ने रोड पर खड़े होकर रोड जाम कर दिया। सोयतकला पुलिस ने यातायात व्यवस्था संभाली वहीं व्यवस्था बिगड़ते देख सुसनेर एसडीओपी देवनारायण यादव नायब तहसीलदार भागीरथ चौहान थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ भी मौके पर पहुंचे पूरी घटना की जानकारी ली और लगी भीड़ को समझाइस देने के बाद मार्ग चालू करवाया।

Updated on:
18 Jun 2024 03:06 pm
Published on:
18 Jun 2024 03:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर