समाचार

केबीसी ग्लोबल: मुथुसुब्रमण्यन बने कार्यकारी निदेशक

बैठक में उनकी नियुक्ति की पुष्टि की, वह आगामी आम बैठक की तारीख तक पद पर बने रहेंगे

less than 1 minute read
Jul 24, 2024

मुंबई. कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट विकास क्षेत्र के एक प्रमुख कंपनी केबीसी ग्लोबल लिमिटेड (जिसे पहले कार्डा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) ने कार्यकारी निदेशक और सीईओ के रूप में मुथुसुब्रमण्यन हरिहरन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है जो 09 जुलाई 2024 से लागु होगी। कंपनी के बॉर्ड ऑफ डिरेक्टर्स ने 08 जुलाई 2024 को हुई। बैठक में उनकी नियुक्ति की पुष्टि की। वह आगामी आम बैठक की तारीख तक पद पर बने रहेंगे। मुथुसुब्रमण्यन हरिहरन कंपनी द्वारा निर्धारित वैश्विक व्यापार विकास का नेतृत्व करने और कंपनी की रणनीतिक योजना के निष्पादन और संगठन के दृष्टिकोण, मिशन और रणनीतिक उद्देश्यों को बनाने और कम्यूनिकेट करने के लिए जिम्मेदार होंगे। व्यवसाय विस्तार के नए अवसर तलाशने के इरादे से, कंपनी ने मुंबई में मैत्रय बिजनेस पार्क, कॉसमॉस बैंक के सामने, हनुमान रोड, विले पार्ले में कॉर्पोरेट ऑफिस खोला है।

Published on:
24 Jul 2024 01:14 am
Also Read
View All

अगली खबर