समाचार

Chittorgarh lok sabha election result 2024:शुरुआती राउंड से सीपी आगे, कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह

मंगलवार को शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आठों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग कमरों में मतगणना शुरू हुई।

less than 1 minute read
Chittorgarh lok sabha election result 2024

चित्तौड़गढ़ लोकसभा चुनाव में परिणाम की घड़ी आखिरकार आ ही गई। मंगलवार को शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आठों विधानसभाओं के लिए अलग-अलग कमरों में मतगणना शुरू हुई।

दोपहर 12.30 बजे तक भाजपा के सीपी जोशी 2 लाख 35 हजार 94 मतों से आगे चल रहे हैं।

चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भाजपा के सीपी जोशी और कांग्रेस के उदयलाल आंजना के बीच है। लगातार दो बार से सांसद जोशी की निगाहें इस बार जीत की हैट्रिक बना चित्तौड़ से लगातार तीन बार नहीं जीतने के मिथक को तोडऩे पर है।

पूर्व मंत्री आंजना एंटी इंकम्बेंसी और किसान पृष्ठभूमि के भरोसे हैं। चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के लिए 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। बता दें, चित्तौडग़ढ़ लोकसभा क्षेत्र से 1952 के पहले चुनाव से लेकर अब तक कांगेस और भाजपा को सात-सात बार जीत हासिल हुई है। वहीं, दो बार जनसंघ तथा एक बार जनता पार्टी को जीत हासिल

हुई है।

चित्तौडग़ढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस से माणिक्यलाल वर्मा और निर्मला कुमारी शक्तावत दो-दो बार सांसद चुने गए हैं। वहीं, भाजपा से जसवंत ​सिंह, श्रीचंद कृपलानी और वर्तमान सांसद सीपी जोशी दो-दो बार जीत हासिल कर चुके हैं।

इस बार 18 प्रत्याशी मैदान में

चित्तौड़गढ़ से लोकसभा चुनाव में 18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें राष्ट्रीय दलों में कांग्रेस से उदयलाल आंजना, भाजपा से सीपी जोशी, बसपा से राधेश्याम मेघवाल शामिल हैं। वहीं, अन्य प्रत्याशियों में प्रकाशचंद्र मेघवाल आजाद, प्रकाश धाकड़, महावीर प्रसाद कुमावत, मांगीलाल नमामा, मोहम्मद वाहिद खान, सीताराम अहीर, कमल, कल्याण सिंह भाटी, गजेन्द्र, जोगेन्द्र सिंह होड़ा, प्रताप सिंह, बापूलाल आंजना, रमेश चंद्र कुमावत, रामेश्वरलाल बैरवा तथा श्यामलाल मेघवाल शामिल हैं।

Published on:
04 Jun 2024 01:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर