समाचार

महाबोधी बर्न केंद्र पटाखा जनित हादसों से निपटने के लिए तैयार

चिकित्सकों, नर्सों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। चिकित्सक Doctor चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगे। ड्रेसिंग सामग्री, एंटीबायोटिक्स और फ्लूड सहित अन्य दवाओं आदि का पर्याप्त भंडार है।

less than 1 minute read
Oct 30, 2024

-मिंटो अस्पताल में 35 बिस्तर आरक्षित

-चार हेल्प लाइन नंबर जारी

बेंगलूरु.दीपावली Deepavali के दौरान पटाखा जनित हादसों accidents caused by fireworks से निपटने के लिए शहर के विक्टोरिया और मिंटो अस्पताल Victoria and Minto Hospital ने पूरी तैयार कर ली है। अलग से बिस्तर भी आरक्षित किए गए हैं। जलने के गंभीर मामलों के लिए आइसीयू और वेंटिलेटर की व्यवस्था भी की गई है।

बेंगलूरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. रमेश कृष्ण के. ने मंगलवार को बताया कि विक्टोरिया अस्पताल स्थित महाबोधी बर्न देखभाल केंद्र किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चिकित्सकों, नर्सों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। चिकित्सक Doctor चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगे। ड्रेसिंग सामग्री, एंटीबायोटिक्स और फ्लूड सहित अन्य दवाओं आदि का पर्याप्त भंडार है।

डॉ. रमेश ने बताया कि मिंटो अस्पताल ने पुरुषों के लिए 10, महिलाओं के लिए 10 और बच्चों के लिए 15 सहित कुल 35 बिस्तर आरक्षित किए हैं। ऑपरेशन की जरूरत पडऩे पर ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य व्यवस्थाएं भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्लास्टिक सर्जरी विभाग को भी पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया है। किसी भी आपात स्थिति में हेल्प लाइन नंबर 7498809105, 9994584495, 8197969128 और 9740322179 पर विक्टोरिया और मिंटो अस्पताल से संपर्क किया जा सकता है।

Updated on:
31 Oct 2024 12:11 pm
Published on:
30 Oct 2024 06:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर