समाचार

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मुख्यमंत्री ने लगाई डुबकी, बोलें-तीर्थराज प्रयाग में स्नान का जो आनंद है वो….

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश वासियों के जीवन में खुशहाली आए, सभी का मंगल और कल्याण हो आज इसी भावना के साथ मैं इस महाकुंभ में शामिल हुआ।

less than 1 minute read
Feb 08, 2025
Image Source (Pic: CM Social Media)

Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने की सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महाकुंभ में सपरिवार शामिल होने पहुंचे। उन्होंने त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाकर पूजन किया। उन्होंने स्नान करने के बाद कहा कि ये मां गंगा और मां यमुना के संगम का किनारा है। तीर्थराज प्रयाग में स्नान का जो आनंद है वो कई जन्मों के पुण्य के बाद मिलता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश वासियों के जीवन में खुशहाली आए, सभी का मंगल और कल्याण हो आज इसी भावना के साथ मैं इस महाकुंभ में शामिल हुआ। इस दौरान सीएम के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी महाकुंभ में डुबकी लगाकार स्नान किए।

एकात्म धाम जाएंगे - सीएम डॉ. यादव
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री स्नान के बाद महाकुंभ क्षेत्र में स्थापित मध्यप्रदेश पवेलियन एकात्म धाम का भी दौरा करेंगे। शाम 7 बजे से टेंट सिटी पहुंचकर विक्रमादित्य नाट्य कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। वहीं, सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सीएम ने लिखा कि कुंभे कुंभकरं पुण्यं, तीर्थराजे स्नानम् शुभम्। सर्वपापविनाशाय, जीवनं सुखदं भवेत्। तीर्थराज प्रयाग "महाकुंभ" में आज पवित्र त्रिवेणी संगम में सपत्नीक डुबकी लगाकर पुण्य प्रवाह को नमन किया। यही सनातन की शक्ति है कि इस पवित्र स्नान से तन ही नहीं, अपितु मन भी आनंदित हो गया; दिव्यता की अनुभूति से भर गया। अनंत काल तक माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती का प्रवाह निर्बाध रहे, सबका मंगल एवं कल्याण हो, ऐसी कामना करता हूं। हर हर गंगे!
सीएम ने परिवार के साथ किया स्नान
इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान किया। आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित कई मंत्री और विधायक भी महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।

Updated on:
08 Feb 2025 05:53 pm
Published on:
08 Feb 2025 05:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर