समाचार

मंत्रियों ने जिलों में कामकाज की गति को परखा, सियासी तीर भी चले

विधानसभा के बजट सत्र के बीच रविवार को प्रभारी मंत्री अपने जिले के दौरे पर रहे। शनिवार को प्रभारी सचिवों ने जिलों में योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठकें ली, तो रविवार को मंत्रियों ने अंतरिम बजट की घोषणाओं पर अब तक हुए कामकाज की रिपोर्ट ली और नई घोषणाओं को जल्द धरातल पर उतारने के लिए कहा। जिलेवार बजट में कई गई घोषणाओं को लेकर भी चर्चा की और इन्हें विधानसभा में पास होते ही तेजी के साथ लागू करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद सभी मंत्रियों ने जिलों में प्रेसवार्ता की और सरकार के कामकाज और योजनाओं के बारे में बताया।

3 min read
Jul 15, 2024

अंतरिम बजट पर काम और आगामी बजट घोषणाओं को लेकर रोडमैप पर की चर्चा

जयपुर. विधानसभा के बजट सत्र के बीच रविवार को प्रभारी मंत्री अपने जिले के दौरे पर रहे। शनिवार को प्रभारी सचिवों ने जिलों में योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठकें ली, तो रविवार को मंत्रियों ने अंतरिम बजट की घोषणाओं पर अब तक हुए कामकाज की रिपोर्ट ली और नई घोषणाओं को जल्द धरातल पर उतारने के लिए कहा। जिलेवार बजट में कई गई घोषणाओं को लेकर भी चर्चा की और इन्हें विधानसभा में पास होते ही तेजी के साथ लागू करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद सभी मंत्रियों ने जिलों में प्रेसवार्ता की और सरकार के कामकाज और योजनाओं के बारे में बताया।

शनिवार व रविवार को विधानसभा की बैठकें नहीं होने के चलते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी जिला प्रभारी सचिव और मंत्रियों को जिलों के कामकाज और आगामी योजनाओं के रोडमैप को लेकर समीक्षा करने के लिए कहा था। अब जिलों की फीडबैक मंत्री मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री कामकाज की समीक्षा को लेकर बैठक ले सकते हैं।

हिन्दुओं को कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए : मंत्री दिलावर

जोधपुर. राजस्थान के शिक्षा मंत्री और जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को एक बार फिर कांग्रेस, राहुल गांधी और पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। मंत्री दिलावर ने फोन टैपिंग का मुद्दा उठाते हुए पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का फोन टैप करने का आरोप लगाया। वहीं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदू को हिंसक व नफरत फैलाने वाला बताने वाली बात को लेकर मंत्री दिलावर ने कहा कि यह हिंदू समाज का नहीं बल्कि पूरे देश का अपमान है।

दिलावर ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो हिंदू है, उन्हें अब मन से कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए। क्योंकि जो सच्चे मन से हिंदू है, उन्हें कांग्रेस के साथ नहीं रहना चाहिए। वहीं गहलोत पर बोलते हुए कहा कि अब सभी के सामने आ गया है कि गहलोत किस तरह के षड्यंत्र करते थे। फोन टैपिंग का खुलासा धीरे-धीरे हो रहा है।

धर्मांतरण के बाद नहीं मिलना चाहिए आरक्षण : मंत्री खराड़ी

डूंगरपुर. जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि जनजाति क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न प्रलोभन के नाम पर भोलेभाले आदिवासियों को गुुमराह कर धर्मांतरण किया जा रहा है। आदिवासी समाज का व्यक्ति यदि धर्म परिवर्तन कर लेता है, तो फिर वह एसटी नहीं रहता है। ऐसे में उसे एसटी के मिलने वाले लाभ आरक्षण आदि नहीं मिलते। हालांकि, इसके लिए डीलिस्टिंग कानून जरूरी है। इसके बाद ही कुछ हो सकता है। कलक्ट्रेट में जिलाधिकारियों की बैठक के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि सरकार जल जीवन मिशन योजना के तहत हर को नल कनेक्शन दे रही है। नल कनेक्शन के साथ ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। पर, जिला मुख्यालय के आसपास आजादी के पूर्व से बने तालाबों में पानी खत्म होने और एक भी डेम नहीं बनने के सवाल पर वह मौन हो गए।

अपनी सरकार के हाल पर ही बोलें पायलट: मंत्री नागर

टोंक. रविवार को टोंक में आयोजित अधिकारियों की बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि सचिन पायलट हमारी सरकार पर बोलने से पहले पांच साल की अपनी हालत पर बोलें तो सही होगा। गत दिनों टोंक आए पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट की ओर से भाजपा की राज्य सरकार में असमंजस की स्थिति वाला बयान दिया था। इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पायलट को ज्यादा पता है कि पांच साल उनकी क्या दुर्दशा हुई है। वे कहां-कहां घिरे रहे। ये वो ही बता सकते हैं।

हमने तबादला नीति बना दी है, जल्दी ही लागू भी हो जाएगी : खींवसर

बीकानेर. बीकानेर प्रवास पर आए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बिना लाग-लपेट के कहा कि मैं मानता हूं कि सच बोलने से नुकसान होता है। पर जो सच है, वही कहते हैं। पत्रकार वार्ता के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार में सिफारिशों से तबादले नहीं होंगे। मेरी प्राथमिकता है कि कोई भी पद खाली न रहे। तबादला नीति बना कर मुख्यमंत्री को सौंप दी है। 43 हजार भर्ती सीधे पोर्टल के जरिए हो रही है। मेरी तरफ से कोई तबादला नहीं होगा। हमारी तबादला नीति पास होने के बाद गांव और शहर में अनुपात ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि पहले जिन स्कूलों में पद खाली हैं, उन्हें भरा जाए। खींवसर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।

‘चिरंजीवी योजना बेवकूफ बनाने वाली योजना’

मंत्री खींवसर ने पिछली सरकार के समय बहुचर्चित चिरंजीवी योजना को जनता को बेवकूफ बनाने वाली योजना करार दिया। कहा कि हम इसमें छह-सात बिंदु शामिल कर रहे हैं। बाहर के लोग भी इलाज करा सकें, इसका प्रावधान करने की कोशिश कर रहे हैं। हम इस योजना को बहुत बड़ा स्वरूप देंगे, ताकि समाज को व्यापक रूप से लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं को मूर्त रूप देने के लिए बहुत गंभीर हैं। मैंने ऐसा मुख्यमंत्री नहीं देखा। मंत्रियों को चलती विधानसभा में जिलों में भेजा है। यह उनकी प्रतिबद्धता को जताता है। चिकित्सा क्षेत्र के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सिफारिशों से बैठे लोगों को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। जल्दी ही सब कुछ ठीक हो जाएगा।

Published on:
15 Jul 2024 06:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर